कर्मचारियों को समय पर उपस्थिति के निर्देश

(जांजगीर-चांपा):-कर्मचारियों को समय पर उपस्थिति के निर्देश कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर  कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने और राज्य सरकार के सप्ताह में 5 दिवस कार्यप्रणाली का पालन कराने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किए रहे कार्यालयों के निरीक्षण का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा । लगातार कार्यालयों के निरीक्षण परिणाम स्वरूप अब कर्मचारी समय पर अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने लगे ।

यह समाचार भी पढे- अब प्लास्टिक कचरे से होगा इस्पात निर्माण

संयुक्त कलेक्टर निशा नेताम मंडावी  द्वारा आज सुबह -10.15 बजे

चार विभागीय कार्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण में

केवल एक कर्मचारी  अनुपस्थित पाए गए। छत्तीसगढ़ शासन

समान्य प्रशासन विभाग द्वारा सप्ताह में 5 दिवस कार्यप्रणाली

की गत 2 फरवरी को अधिसूचनाजारी की गई है। अधिसूचना

जारी होने की तिथि से शासन का उक्त आदेश प्रभावशील

गया है। अधिसूचना के अनुसा समस्त मैदानी कार्यालयों हेतु

कार्यावधि सुबह 10 बजे से सायं 5.30 तक निर्धारित ।

कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों

द्वारा विभिन्न कार्यालयों का सतत निरीक्षण किया जा रहा

है। इसी कड़ी में संयुक्त कलेक्टर निशा नेताम मंडावी आज

सुबह 10 बजे से 10.15 के बीच ग्रामीण यांत्रिकी सेवा

कार्यालय, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण कार्यालय,

पीडब्ल्यूडी कार्यालय एवं जल संसाधन विभाग कार्यालय का

आकस्मिक निरिक्षण किया। इन कार्यालयों में अधिकारियों,

कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया गया।

जिसमे आरईएस कार्यालय, सीजीआरडी कार्यालय, पीएमजीएसवाई पदस्थ कर्मचारी समय पर उपस्थित मिले। एक अनुपस्थित कर्मचारी ने सीएल के लिए आवेदन दिया संयुक्त कलेक्टर द्वारा उनके आवेदन पर उपस्थिति पंजी सहित अवकाश पंजी में दर्ज करने के निर्देश दिए गए।

महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस आपको अनेक प्रकार के रोचक समाचार से अवगत कराते रहेगी पाठकगण अपना प्यार हमारे न्यूज़ चैनल पर हमेशा बनाये रखे साथ ही किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए मेल करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular