संविदा भर्ती आवेदन आमंत्रित लिंक न्यूज़ पर

शिक्षक (हिन्दी माध्यम) हिन्दी एवं संस्कृत के पदों पर संविदा भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप विज्ञापन तथा विस्तृत निर्देश जिले की वेबसाईट

(जिला मुख्यालय):- संविदा भर्ती आवेदन आमंत्रित लिंक न्यूज़ पर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय सूरजपुर द्वारा जिले में संचालित अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के रिक्त व्याख्याता (हिन्दी माध्यम) गणित एवं जीवविज्ञान तथा शिक्षक (हिन्दी माध्यम) हिन्दी एवं संस्कृत के पदों पर संविदा भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप विज्ञापन तथा विस्तृत निर्देश जिले की वेबसाईट www.surajpur.nic.in में देख सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें =अत्याचारों के विरुद्ध राष्ट्रीय हेल्पलाइन तैयार

(महासमुंद कलेक्टर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक)

(जिला मुख्यालय):- जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक

14 दिसम्बर को कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने

यह वीडियो भी देखें = https://youtube.com/watch?v=9JD-ri1Gg9c&feature=share

रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज पेयजल योजना की कार्य-प्रगति की जानकारी ली।

बैठक में कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव ने तकनीकी स्वीकृति प्राप्त 16 सिंगल विलेज

योजना के अनुमोदन एवं ऑनलाइन निविदा आमंत्रण का प्रस्ताव रखा। जिसे अनुमोदित किया गया।

बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के 24 ग्राम पंचायतों के 40 ग्रामों के स्कूल,ऑगनबाड़ी,उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य शासकीय भवनों में रनिंग वाटर के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तैयार योजनाओं के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने तथा ऑनलाईन निविदा आमंत्रण के लिए ड्रॉफ्ट एनआईटी पर चर्चा की गई। दो सिंगल विलेज एवं 15 रेट्रोफिटिंग योजनाओं,3 रनिंग वाटर योजनाओं, के लिए ऑनलाईन आंमत्रित निविदाओं में प्राप्त हुई न्यूनतम दरों का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण कार्य के लिए 21 लाख के प्राक्कलन की स्वीकृति प्रदान की गई।कलेक्टर ने गौठानों में पेयजल सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रस्ताव के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिए, साथ ही निविदा की समस्त प्रक्रिया पूर्ण हो कार्यों को जल्द से ठेकेदारों से कार्य प्रारम्भ करें

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular