पिथौरा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु आज प्रातः से ही मतदान शांतिपूर्वक एवं उत्साह से चल रहा है. इन पंक्तितो के…
पिथौरा:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु आज प्रातः से ही मतदान शांतिपूर्वक एवं उत्साह से चल रहा है. इन पंक्तितो के लिखे जाने तक 30-70 फीसदी तक मतदान सम्पन्न हो चुके हैं. ग्रामीण क्षेत्रो में वृद्ध एवं दिव्यांग भी काफी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे है. इस चुनाव में खुल कर धनबल का प्रयोग होने की भी खबरे आ रही है. आज शाम 4 बजे से मतगणना होगी पर अनेक मतदान केंद्रों के स्कूलों के छोटे कमरों में मतदान केंद्र बनाए जाने के कारण अव्यवस्था देखी गई.
इन अव्यवस्थित केंद्रों में मतदान की रफ्तार भी कम है जिससे इन केंद्रों में मतगणना में देर हो सकती है. वैसे पंच-सरपंच के परिणाम शाम 5 बजे से आने लगेंगे. जनपद के परिणाम शाम 7 बजे तक एवं जिला पंचायत के रुझान रात में ही पता लगने की संभावना है. इस पंचायत चुनाव चुनाव ने भी नगरीय निकाय चुनाव की तरह मतदाताओ को सुविधाएं दी जा रही है. इसमें दिव्यांगों हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था भी सभी मतदान केंद्रों पर की गई है.
http://राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से निकाल सकते हैं मतदाता पर्ची