(जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में होगा आयोजित)
(कोण्डागांव):- बम्भफर भर्ती के अवसर 309 पदों पर देखें कार्यालय रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार 09 दिसंबर 2021 को प्रातः 10.30 से शाम 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय लाईवलीहुड कॉलेज डोंगरीपारा कोण्डागांव में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा
यह समाचार भी पड़ें = आंगनबाड़ी रिक्त पदो पर भर्ती हेतु आवेदन
रोजगार मेले में रोजगार प्राप्ति हेतु इच्छुक बेरोजगार युवक एवं युवतियां उक्त तिथि
पर रोजगार मेले में उपस्थित होेकर इस रोजगार मेले में 309 पदों पर
बेरोजगार युवाओं की भर्ती की जायेगी।जिसमें फायर सेफ्टी एण्ड डिसास्टर्स मैनेजमेंट द्वारा
फायर मैन के 20, सेक्यूरिटी गार्ड के 100, ड्राईवर के 10, फ्यूजन माईक्रोफाईनेंस
द्वारा फील्ड ऑफिसर के 15, फिल्ड ऑफिसर के 10, आटा कम्यूटर एजुकेशन प्रा. लि.
जगदलपुर द्वारा कम्यूटर टीचर के 02, काउन्सलर के 02, प्रथम एजुकेशन फउण्डेशन
धमतरी द्वारा हॉस्पिटालिटी के 50, इलेट्रिकल के 50, ब्यूटी पार्लर के 50 पदों पर
भर्तियां की जायेगी।कोण्डागांव 09 दिसंबर को 309 पदों पर भर्ती हेतु रोजगार मेले
का होगा आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में होगा आयोजित
इस मेले में 08वी उत्तीर्ण से लेकर स्नातकों के लिए भी रोजागार के अवसर दिये गये हैं।रोजगार मेले में रोजगार प्राप्ति हेतु इच्छुक बेरोजगार युवक एवं युवतियां उक्त तिथि पर रोजगार मेले में उपस्थित होेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।यैसा आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में अनिवार्य है।
(रायपुर विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के लिए 24 करोड़ रूपए से अधिक की राशि स्वीकृति)
(रायपुर):- राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य के लिए 24 करोड़ 34 लाख 17 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इन परियोजनाओं के निर्माण एवं जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण होने के उपरांत 2221 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा जारी आदेशानुसार दुर्ग जिले के विकासखण्ड
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस आपको अनेक प्रकार के रोचक समाचार से अवगत कराते रहेगी पाठकगण अपना प्यार हमारे न्यूज़ चैनल पर हमेशा बनाये रखे साथ ही किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए मेल करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847