जिला प्रशासन की पहल आत्महत्या रोकथाम हेतु

महासमुंद:- आत्महत्या रोकथाम हेतु इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में सफलता के पायदान गढ़ रही जिला प्रशासन की पहल ˝नवजीवन˝ अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को 26 जनवरी 2020 गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर सम्मानित किया गया। शहर के मिनी स्टेडियम में विशेष रूप से आमंत्रित वरिष्ठ अफसरों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री धर्मेंद्र साहू, महासमुंद, विधायक श्री विनोद चंद्राकर एवं अनुभवी राजनायकों के कर कमलों से सर्वप्रथम (जिला चिकित्सालय में उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए) सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल एवं (प्रबंधकीय कुशलता से नवजीवन योजना को पूरे प्रदेश में लागू कराने वाले उत्कृष्ट अधिकारी हेतु) जिला कार्यक्रम प्रबंधक व नोडल अधिकारी नवजीवन श्री संदीप ताम्रकार एवं (चिकित्सकीय सेवाओं एवं प्रशिक्षण हेतु) चिकित्सा अधिकारी डॉ छत्रपाल चंद्राकर पुरस्कृत हो गौरान्वित हुए।

साथ ही अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कार्यालय कलेक्टर जिला महासमुंद से चयनित अन्य सहयोगियों में क्रमशः जिला सलाहाकर सुश्री अदीबा बट्ट, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री सुरेंद्र चंद्राकर, सी-फॉर संस्था, नई दिल्ली, दिशा नाट्य मंच, महासमुंद, ग्राम सचिव घोड़ारी जिला महासमुंद श्री चंद्रमणी चंद्राकर एवं शासकीय सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव पुरस्कृत हुए।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे ने ‘नवजीवन अभियान‘ से जुड़े सभी स्वास्थ्यकर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए इस जन-कल्याणकारी अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर स्वस्फूर्त सेवा भाव से और बेहतर प्रदर्शन व परिणाम प्राप्त करने के लिए लक्षित किया।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular