कोरबा:–उर्जाधानी जिला कोरबा में एक नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा किया है। आरोपी शपथ-पत्र तैयार कराकर एक नाबालिग को पहले निकाह का झूठे सपने दिखाया इसके ठीक तीन दिन बाद उसने इस निकाह को तोड़ते हुए तलाक के कागजात भी तैयार करा लिए फिर नाबालिग लड़की को एक सूने मकान में बंधक बनाकर लगातार उसके साथ रेप करता रहा।
कटघोरा पुलिस के मुताबिक पीड़िता जैसे-तैसे करके पुलिस थाने पहुंची थी पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ बंधक बनाए रखने और दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई इसके बाद पुलिस पीड़िता को बंधक बनाए जाने के स्थान पर पहुंची तो आरोपी फरार हो चुका था। कटघोरा पुलिस ने आरोपी प्रेमी हाशिम खान के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत जुर्म दर्ज उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी, इसी बीच शिकायत के दो दिन बाद ही पुलिस ने आरोपी को सोमवार 27 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया कड़ाई से हुई पूछताछ में आरोपी हाशिम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया इसके बाद कटघोरा पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
पहले युवती को प्रेमजाल में फंसाया फिर की शादी :
कोरबा जिले के कटघोरा थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे आज न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल करने की प्रक्रिया की गई। कटघोरा के पुरानी बस्ती का रहने वाला आरोपी हाशिम खान करीब तीन साल से एक किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसाये हुए था, वह पीड़िता को अक्सर शादी की बात कहता था इसके बाद उसकी आबरू लूटता था पुलिस ने रेप सहित अन्य धाराओं के तहत हाशिम खान को आरोपी बनाया है।