(दंतेवाड़ा):-स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमत्रित किया गया है। जिसमें तृतीय श्रेणी के पद-फार्मासिस्ट ग्रेड-02, ड्रेसर ग्रेड-01, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष, लैब असिस्टेंट, डार्करूम असिस्टेंट के रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने हेतु जिला दन्तेवाड़ा
यह समाचार भी पढ़ें= देश की छवि बिगाड़ने की साजिश चावल से
के पात्र एवं इच्छुक स्थानीय निवासी से ’’विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड’’ बस्तर संभाग जगदलपुर के
बेबसाईट www.jssbbastar.cgstate.gov.in पर 25 अक्टूबर 2021 से 15 नवंबर 2021 रात्रि 12
बजे तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। परीक्षा की तिथि 19 दिसंबर 2021 दिन रविवार, परीक्षा हैं
का समय सुबह 11:45 से 2 बजे तक निर्धारित की गई है। तृतीय श्रेणी के पद फार्मासिस्ट
ग्रेड-2 के 9 पद, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष 6 पद, ड्रेसर ग्रेड-1 के 4 पद, लैब असिस्टेंट
के 1 पद, डार्करूम असिस्टेंट के 1 पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाईन आवेदन पत्र दे सकते है।
परीक्षा से सम्बंधित जानकारी के लिए इस कार्यालय के सूचना पटल एवं विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड ’’बस्तर
संभाग जगदलपुर के बेबसाईट www.jssbbastar.cgstate.gov.in पर विज्ञापन से संबंधित विस्तृत
जानकारी उपलब्ध है। जिसमें विभाग द्वारा जारी विस्तृत पदवार संवर्गवार आवेदन का प्रारूप, आवेदन
भरने की विधि, आवेदन पत्र में फोटो, हस्ताक्षर एवं बांये हाथ के अंगूठा का निशान, स्कैन हैं करने एवं पोस्ट
करने की तिथि, ऑनलाईन पेमेन्ट करने की विधि अभ्यर्थी को प्राप्त रजिस्ट्रेशन, आईडी नम्बर के आधार
पर ऑनलाईन एडमिट कार्ड प्राप्त करने की हैं विधि तथा अन्य जानकारी दी गई है।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस आपको अनेक प्रकार के रोचक समाचार से अवगत कराते रहेगी पाठकगण अपना प्यार हमारे न्यूज़ चैनल पर हमेशा बनाये रखे साथ ही किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए मेल करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847