(सूरजपुर):- महाविद्यालय में व्याख्याता पदों की भर्ती हेतु कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय एवं अवर सचिव, छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग तथा पूर्व में जारी निर्देशों के अनुपालन में शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर में प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक के 13 रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है।
यह समाचार भी पढे = जिला:कोविड मृत को तत्काल भुगतान निर्देश
योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी 30 अक्टूबर 2021 तक कार्यालयीन समय आवेदन पत्र पंजीकृत डाक या स्वयं
उपस्थित होकर जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
यह सामाचार भी पढे = मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,स्वच्छता,स्वास्थ्य, कुपोषण के खिलाफ लड़ाई
शास. रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय में राजनीतिशास्त्र के 01 पद तथा शा. नवीन कन्या महाविद्यालय हेतु
वनस्पतिशास्त्र, प्राणीशास्त्र, रसायनशास्त्र, भौतिक, गणित, अंग्रेजी, हिन्दी, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र एवं
भूगोल विषय के एक-एक पद एवं वाणिज्य के 02 पदों हेतु अभ्यर्थी आवेदन कर सकते । सम्बंधित विषय में कम
से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उपाधि परन्तु अनुसूचित जाति, है अनुसूचित
जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 50 प्रतिशत होना अनिवार्य हैं।
अतिथि व्याख्याताओं की सेवाएं भविष्य नियमितिकरण का आधार नहीं बनेगा और न ही वे अधिमानिक बर्ताव के
हकदार होंगे तथा मानदेय भुगतान प्रति व्याख्यान 200 रूपये जो प्रतिदिन 800 रूपये होगी, अधिकतम तथा प्रतिमाह 20800 रूपये की सीलिंग के अधीन होगी। अतिथि व्याख्याताओं चयन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित मापदण्ड के आधार पर मेरिट सूची के आधार पर की जायेगी। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र एवं जाति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस आपको अनेक प्रकार के रोचक समाचार से अवगत कराते रहेगी पाठकगण अपना प्यार हमारे न्यूज़ चैनल पर हमेशा बनाये रखे साथ ही किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए मेल करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847