अब दवाएं सस्ती आधी कीमत पर उपलब्ध

आधी कीमत पर दवा उपलब्ध कराने छत्तीसगढ़ के 169 शहरों में खुलेंगे 188 मेडिकल स्टोर्स

{रायपुर}:-अब दवाएं सस्ती आधी कीमत पर उपलब्ध छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं विस्तार करते हुए राज्य में धन्वंतरी दवा योजना शुरु की जा रही । इस योजना तहत 169 शहरों में 188 ऐसे मेडिकल स्टोर्स खोले जाएंगे, जिनमें मरीजों को अधिकतम खुदरा बिक्री मूल्य (एमआरपी) में 50 प्रतिशत से अधिक छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अक्टूबर को इस योजना का शुभारंभ करेंगे। योजना शुरुआत 85 धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स के साथ की जाएगी। शेष दुकानें भी इस माह के अंत तक प्रारम्भ हो जाएंगी। आगामी चरण में इन दुकानों से घर पहुंच दवा डिलीवरी की भी व्यवस्था जायेगी।

यह भी पढे = सरकार को धोखा देने की गहरी साजिश रची

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधओं का विस्तार राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता । इस दिशा ग्रामीण

क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में कई पहल की गई । शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना,  सिटी

डायग्नोस्टिक सेंटर, दाई दीदी क्लीनिक आदि के माध्यम से जमीनी स्तर तक सुविधाओं का विस्तार किया गया है।

योजना अंतर्गत राज्य सभी 169 नगरीय निकायों में शासन के सहयोग धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोले

जा रहे । नगरीय निकायों द्वारा 188 दुकानों का चिन्हांकन किया गया । इन दुकानों में 251 दवाइयों, 27

सर्जिकल आइटम साहित विभिन्न सामग्री उपलब्ध रहेगी। लघु वनोपज संघ द्वारा निर्मित गुणवत्तापूर्ण हर्बल उत्पाद

भी इन दुकानों में उपलब्ध रहेंगे। इन दुकानों देश की ख्यातिप्राप्त कंपनियों की जेनरिक दवाइयों की बिक्री

जाएगी। सर्दी, ख़ासी,  बुखार, ब्लड प्रेशर जैसी आम बीमारियों साथ-साथ गंभीर बीमारियों की दवाएं, एंटीबायोटिक, सर्जिकल आइटम भी उपलब्ध रहेंगे।


यह सभी सामग्री अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में 50 प्रतिशत से भी अधिक छूट के साथ उपलब्ध

होंगे। नागरीय निकायों द्वारा छूट की दर प्राप्त करने हेतु प्रतिस्पर्धात्मक निविदा का आमंत्रण किया गया था जिसमे सभी निकायों में 50 % से ज्यादा छूट की दर प्राप्त हुई।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular