नई दिल्ली:- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आगामी बोर्ड परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने वाले ‘शरारती तत्वों को चेतावनी दी है। इसके साथ सीबीएसई ने छात्रों और उनके माता-पिता को सलाह दी है कि वे बिल्कुल चिंता नहीं करे। सीबीएसई ने कहा कि कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया वेबसाइटों पर वीडियो पोस्ट करके बोर्ड परीक्षा को लेकर अफवाह फैला रहे हैं।
शिक्षा बोर्ड ने कहा कि इस तरह के वीडियो का मकसद स्टूडेंट्स, पैरंट्स, स्कूल और जनता के बीच भय पैदा करना है। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, शरारती तत्वों को चेतावनी दी जाती है, कि वे खुद को अफवाह फैलाने जैसी गैरकानूनी गतिविधि से दूर रखें। अगर कोई इस तरह की सूचना सीबीएसई की जानकारी में आती है तो तत्काल कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी।
अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि सीबीएसई ने आम जनता से अपील की है कि वे परीक्षा के अच्छे से संपन्न हो जाने में सहयोग करें और किसी तरह की अफवाह नहीं फैलाएं। साथ ही आधारहीन सूचनाओं पर विश्वास न करें। बता दें कि सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होगी और 30 मार्च को खत्म होगी। क्लास 10 की परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होगी और 20 मार्च तक चलेगी।
अफवाहों पर ध्यान ना दे छात्र छात्राओं CBSCE
- Advertisement -