नगरीय निकायों के लंबित करो की वसूली के निर्देश

कलेक्टर धावड़े ने नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में करों की कड़ाई से वसूली और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट में ठोस कार्यवाही के दिए निर्देश’

(कोरिया):- नगरीय निकायों के लंबित करो की वसूली के निर्देश कलेक्टर श्याम धावड़े ने समस्त नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में कड़ाई से लंबित करों की वसूली के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न करों से होने वाली आय से ही नगरीय कोरिया निकायों में समुचित सुविधाएं उपलब्ध की जाती हैं।इनमें संपत्ति कर, समेकित कर, जल कर, भवन अनुज्ञा, विज्ञापन और होर्डिंग्स, पार्किंग, आदि स्त्रोत शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा आवेदन हेतु

उन्होंने कहा कि कर वसूली में किसी तरह की कोताही ना बरतें। साथ ही नगरीय निकायों में किये जा रहे निर्माण कार्यों में भी

गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के नियमों के अनुसार

प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत ठोस

कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में नगरीय निकायों के अंतर्गत समेकित और संपत्ति कर की जानकारी दी गयी जिसमें

एसईसीएल का करोड़ों का बकाया

कर शेष है, जिसकी वसूली की जानी है। नगरनिगम चिरमिरी में ही

विभिन्न करों की कुल बकाया राशि 12 करोड़ है जिसमें पूर्व

वर्षों के 4 करोड़ और चालू वर्ष की 8 करोड़ रुपये की राशि शामिल है।

इसी तरह नगरपालिका शिवपुर-चरचा में समेकित एवं

संपत्ति कर 1 करोड़ 82 लाख रुपये, नगरपालिका मनेन्द्रगढ़

में 21 लाख, नगर पंचायत झगराखांड में लगभग 50 लाख, नई

लेदरी में 11 लाख और नगर पंचायत खोंगापानी का 40 लाख रुपये का कर बकाया है।

बैठक में कलेक्टर ने नगरीय निकायों के विकास कार्यों की वित्तीय स्थिति, राज्य प्रवर्तित,

केंद्र प्रवर्तित, अधोसंरचना मद में

निर्माण कार्य, आय व्यय की जानकारी, जल आवर्धन योजना, नगरीय निकाय में पेयजल प्रदाय की स्थिति, नरूवा गरुवा घुरवा

एवं बाड़ी के अंतर्गत अद्यतन स्थिति, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, लोक सेवा है गारण्टी अधिनियम की सेवाओं के प्रकरणों,

जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत कार्यों की जानकारी, आदि की जानकारी लेकर समीक्षा की।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular