{रायपुर}:-कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा आवेदन हेतु कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा । इच्छुक अभ्यार्थी 25 नवम्बर 2021 तक आयोग की वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएसएससीडॉटएनआईसीडॉटइन) www.ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 28 नवम्बर 2021 निर्धारित की गई ।
यह भी पढे = कोरोना मृत आश्रितों को 50 हजार की राशि
यह परीक्षा आगामी वर्ष 2022 माह जनवरी-फरवरी में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के विभिन्न
परीक्षा केन्द्रों मेंऑनलाइन’ आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 100 रूपए देय होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग,
वीजा, मास्टर कार्ड, क्रेडिट का डेबिड कार्ड से किया जा सकता । इसके अलावा भारतीय स्टेड बैंक की
शाखाओं में एसबीआई चालान जनरेट करके भी शुल्क का भुगतान कर सकते । महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित
जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग व्यक्तियों और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों के संबंधित उम्मीदवारों को
शुल्क के भुगतान से छूट दी गई । अधिक जानकारी के लिए आयोग की अधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन
कर सकते ।
{जुनेजा ने विशेष आवासीय योजना धरमपुरा का किया निरीक्षण}
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंग जुनेजा ने आज विशेष आवासीय योजना, धरमपुरा में क्वींस क्लब के सामने निर्माणाधीन पहुंच मार्ग का निरीक्षण किया।
अध्यक्ष जुनेजा ने निर्माणाधीन कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि उक्त सड़क निर्माण का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। निरीक्षण
के दौरान आयुक्त हाउसिंग बोर्ड डॉ. अय्याज तांबोली, अपर आयुक्त एच.के.वर्मा एवं उपायुक्त अजीत
सिंह पटेल तथा कार्यपालन अभियंता गहिरवार उपस्थित थे।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस आपको अनेक प्रकार के रोचक समाचार से अवगत कराते रहेगी पाठकगण
अपना प्यार हमारे न्यूज़ चैनल पर हमेशा बनाये रखे साथ ही किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए मेल
करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847