उमरिया:- उमरिया जिले के संजय गांधी थर्मल पावर आवासीय कालोनी स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में गणतंत्र पर स्कूल में आयोजित परेड के दौरान कक्षा सातंवी के छात्र आयुष पांडेय की अचानक तबियत खराब हो गई । उसे इलाज के लिये पास ही पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन आयुष की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सको ने उसे तत्काल शहडोल रेफर कर दिया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आयुष की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार उसकी मृत्यु हार्ट अटैक से होना बताई गई है।