तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की भर्ती

  • भाऊ राम
    Bhau Ram

    बस्तर संभाग में होगी तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की भर्ती के लिए व्यापम की तर्ज पर होगी परीक्षा

    {जगदलपुर}:-तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की भर्ती कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने संभाग के सभी कलेक्टरों से वीडियो काँफ्रेसिंग  के माध्यम से चर्चा कर विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों को भर्ती किए जाने के लिए सामान्य नियमावली के लिए अनुमोदन लिया। कलेक्टोरेट के स्वान कक्ष से वीडियो काँफ्रेसिंग से कमिश्नर चुरेंद्र ने बताया कि विशेष कनिष्ठ कर्मचारी बोर्ड में व्यापम की परीक्षा प्रणाली को अपनाते हुए रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी। इस बैठक में सभी कलेक्टरों से नियमावली, परीक्षा प्रणाली, परीक्षा शुल्क,

    यह भी पढे= जिलो में महाविद्यालयो की स्थापना एवं भर्ती

    परीक्षा के पाठ्यक्रम पर सुझाव लिए गए। बैठक में  कमिश्नर चुरेंद्र ने जिलों में चयन प्रक्रिया हेतु चिह्नांकित

    परीक्षा केंद्रों की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि बस्तर संभाग के स्थानीय निवासियों के

    लिए प्रथम चरण में भर्ती के लिए राज्य शासन को भेजे गए प्रस्ताव में स्वीकृति उपरांत भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने इसकी आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश भी दिए।

    जिले में अब तक कोविड 19 के 26 हजार 498 मरीज हुए स्वस्थ

    {धमतरी}:-धमतरी जिले में अब तक कोविड 19 वायरस से प्रभावित हुए 26 हजार 498 मरीज स्वस्थ

    हो चुके हैं। 22 सितम्बर को जिले में एक भी धनात्मक केस नहीं पाया गया, वहीं फिलहाल जिले में कोविड

    पॉजिटिव के चार मरीज सक्रिय हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि जिले

    में कुल तीन लाख 45 हजार 191 लोगों का सैम्पल जांच किया गया, जिनमें से कुल 27069 धनात्मक

    मरीजों की पहचान हुई। इनमें से 26 हजार 498 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बताया गया है कि कोरोना

    वायरस के परीक्षण के लिए जिले में आरटीपीसीआर से 60 हजार 297, ट्रू-नॉट से 41 हजार 993 और

    रैपिड एंटीजन किट से दो लाख 42 हजार 901 लोगों का सैम्पल जांच किया गया है।

    - Advertisement -

    Similar Articles

    Advertisment

    advertisement

    Most Popular

    23:31