(रायपुर):-खेल प्रतियोगिता चयन हेतु जारी पत्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय विभागों के विभागाध्यक्षों एवं विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को खेल प्रतियोगिता में शामिल होने कहा गया । ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2020-21 के लिए शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों में से खिलाड़ियों का चयन कर राज्य स्तरीय दल का गठन किया जाएगा। उल्लेखनीय कि केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड
नईदिल्ली द्वारा इस संबंध राज्य शासन को पत्र प्रेषित गई। अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस खेल
प्रतियोगिता 2020-21 हेतु राज्य दल के गठन के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 16 सितम्बर
यह भी पढे = पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर सर्वेक्षण
तक रायपुर के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार राष्ट्रीय सिविल सर्विसेज खेल लिए 14 सितम्बर को
पुलिस ग्राउण्ड रायपुर में वॉलीबॉल के लिए चयन प्रतियोगिता होगा। इसी प्रकार 14 सितम्बर को कोटा
स्टेडियम रायपुर में कबड्डी के लिए चयन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। बैंडमिंटन लिए सप्रे स्कूल रायपुर
14 और 15 सितम्बर को चयन प्रतियोगिता रखी गई । 15 एवं 16 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम
रायपुर में हॉकी के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। टेबल टेनिस के लिए 15 सितम्बर
को सप्रे स्कूल और लॉन टेनिस हेतु 16 सितम्बर को यूनियन क्लब रायपुर में चयन प्रतियोगित आयोजित
की जाएगी। यह सभी प्रतियोगिताएं सुबह नौ बजे से प्रारंभ । पत्र कहा गया चयन प्रतियोगिता में
भाग लेने वाले अधिकारी-कर्मचारी को शासन के नियम के अनुसार शासकीय कार्य पर मानते हुए विशेष अवकाश स्वीकृति का प्रावधान ।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस आपको अनेक प्रकार रोचक समाचार से अवगत कराते रहेगी पाठकगण अपना प्यार हमारे न्यूज़ चैनल पर हमेशा बनाये रखे साथ ही किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए मेल करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847