(छत्तीसगढ़):- शिक्षाकर्मी अनुकंपा नियुक्ति का निपटारा रायपुर शिक्षाकर्मियों की अनुकंपा नियुक्ति और कोविड के दौरान सेवा लिए गए स्वास्थ्य कर्मियों के प्रकरणों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की गठित होगी कमेटी मुख्यमंत्री भूपेश बघेलगठित कमेटी शिक्षाकर्मियों की अनुकंपा नियुक्ति के लिए निर्धारित पात्रताओं और कोविड स्वास्थ्य
यह भी पड़ें = खेल के आधार पर पदोन्नति प्रदान
कर्मियों की सेवा निरंतरता के लिए पात्रताओं और सेवा शर्तो का परीक्षण कर देगी रिपोर्ट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने
शिक्षाकर्मियों के अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की समीक्षा और उनके निराकरण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की
एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए है। यह कमेटी शिक्षाकर्मियों की अनुकंपा नियुक्ति के लिए निर्धारित
पात्रताओं का परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी जिस पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री बघेल ने इसी तरह कोविड-19 के दौरान सेवा लिए गए कोविड स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा-निरंतरता और
उनकी सेवा शर्तां के लिए भी वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए है। यह कमेटी भी
इन स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा निरंतरता सेवा शर्तां संबंध में अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी जिस पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
(5 प्रकरणों में 20 लाख की आर्थिक सहायता मंजूर)
(प्रदेश):- राज्य शासन द्वारा जशपुर जिले के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा में जनहानि के पांच प्रकरणों में
पीड़ित निकटम परिजनों के लिए 20 लाख की आर्थिक सहायता मंजूर की गई । जशपुर कलेक्टर ने
प्राकृतिक आपदा आरबीसी 6-4 के तहत् मृत पांच व्यतियों के प्रभावित परिजनों के लिए प्रत्येेक परिवार चार-चार लाख रुपए की मान से कुल 20 लाख रूप्ए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की ।इनमें कुएं में डूबने पत्थलगांव तहसील के ग्राम रघुनाथपुर निवासी मयंक कुजूर की मृत्यु हो जाने पर निकटतम वारिस मृतक के पिता इंगराज कुजूर को 4 लाख, ग्राम कछार निवासी रूस्तम की मृत्यु जाने पर निकटतम वारिस मृतक की माता