(प्रदेश):- हायर सेकेण्डरी पूरक समय-सारणी घोषित छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम पूरक परीक्षा की समय-सारणी घोषित कर दी गई है। हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा 17 सितम्बर से 30 सितम्बर तक और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा 17 सितम्बर से 29 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी। दोनों ही परीक्षाएं प्रातः 8.30 से 11.30 बजे तक होगी। विस्तृत समय-सारणी मण्डल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।
यह भी पढे = प्रदेश की पॉजिटिव दर पिछले दिनों से
(रायपुर बच्चों की उपलब्धि में सुधार के लिए अब पढ़ई तुंहर दुआर-2.0)
जिला शिक्षा अधिकारियों को समय-सीमा में आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश
(प्रदेश):- छत्तीसगढ़ में कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 के नाम से एक
समयबद्ध कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना की वजह से हुए लर्निग लोस
को कम करने के साथ विद्यार्थियों की उपलब्धि में सुधार लाया जाएगा। बच्चों में प्राथमिक स्तर पर पठन,
लेखन कौशल और मूलभूत गणितीय कौशल विकास। मिडिल स्कूल स्तर पर हिन्दी एवं अंग्रजी में पठन
कौशल, सृजनात्मक लेखन कौशल विभाग, गणित विषय में दक्षता बढ़ाना, विज्ञान में प्रयोगों का प्रदर्शन एवं
सामाजिक अध्ययन में विभिन्न प्रोजेक्ट कार्यो का कराया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में बताया गया है कि राज्य में वर्तमान में राज्य शैक्षिक अनुसंधान
एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा बेसलाइन आकलन किया जा रहा है। इसकी
मेंटर एवं प्रोफेशनल लर्निग कम्युनिटी को सक्रिय रखने टेलाग्राम गु्रप में सभी शत-प्रतिशत शिक्षकों को शामिल करें और विद्यार्थियों से जुड़े रहने के लिए उनके पालकों को व्हाटएप ग्रुप में कक्षावार जोड़ें। स्कूल, संकुल, विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर निर्धारित तिथियों में निर्धारित स्तरों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन मानिटरिंग के दौरान विद्यार्थी विकास सूचकांक के अधार पर विद्यार्थियों का आकलन करें। इस कार्यक्रम के विभिन्न गतिविधियों की प्रविष्टि स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाईट cgschool.in में की जाएगी।