खुशखबरी ज़िले में दम तोडा कोरोना गिरावट

महासमुंद ज़िले में एक हफ़्ते से लगातार कोरोना जाँच में एक भी कोरोना पॉज़िटिव नही एक सप्ताह में 6700 से ज़्यादा  रेंडमली जाँच की गई

(जिला मुख्यालय):- खुशखबरी ज़िले में दम तोडा कोरोना गिरावट महासमुंद ज़िले में एक हफ़्ते से लगातार कोरोना जाँच में एक भी कोरोना पॉज़िटिव नही एक सप्ताह में 6700 से ज़्यादा रेंडमली जाँच की गई ज़िले में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से दम तोड़ती नज़र आ रही है। माह मई के दूसरे पखवाड़े से कोरोना संक्रमण में गिरावट देखी गई। ज़िले में आज रविवार को भी 616 लोगों की रेंडमली कोरोना जाँच की गई।

यह भी पढ़े महासमुंद नवपारा कन्टेंनमेंट जोन घोषित

एक भी कोरोना पॉज़िटिव नही मिला। बीते एक सप्ताह में  6797 लोगों की

कोविड के तीनों श्रेणियों आरटीपीसीआर, ट्रू नाट और एंटीजन से कोविड

टेस्टिंग की गयी। जिसमें सभी की जाँच रिपोर्ट शून्य आयी यानि एक भी कोरोना

पॉज़िटिव रिपोर्ट नही आयी ।वही 20 अगस्त से 22 अगस्त तीन दिनों की बात करें इस दौरान भी 2307 लोगों की

जाँच की गयी 22 तारीख़ में सिर्फ़ 2 लोग कोरोना मिले। यानि 10 दिवस 9104 लोगों की जाँच हुई  जिसमें सिर्फ़

2 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए।आज 3 कोविड मरीज़ स्वस्थ्य होकर सुरक्षित अपने घर गए।

(महासमुन्द राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजन)

ज़िले में सभी तैयारियाँ अंतिम दौर में छत्तीसगढ़ राज्य में ‘‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’’

वित्तीय वर्ष 2021-2022 प्रारम्भ किया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में भूमिहीन कृषि

मजदूर परिवारों की पहचान करना तथा भूमिहीन कृषि परिवारों को वार्षिक आधार पर आर्थिक अनुदान उपलब्ध

कराना है। इससे भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के शुद्ध आय में वृद्धि करना है।आवेदन पत्रों की छपाई करवाई

गयी है । ज़िले के पाँचों विकासखंडों में लगभग 63000 आवेदक राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय

योजना’ में संभावित है।पात्र हितग्राहियों को सालाना 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
पोर्टल Rggbkmny.cg.nic.in में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पोर्टल में पंजीयन का कार्य 01 सितम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक किया जायेगा।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular