कार्य का जायजा संसदीय सचिव द्वारा

संसदीय सचिव ने लिया जायजा सीमांकन-चिन्हांकन कार्य का मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए


(जिला मुख्यालय):- कार्य का जायजा संसदीय सचिव द्वारा महासमुंद राजस्व व P.W.D के कर्मचारियों ने प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए सोमवार की देर शाम तक ग्राम खरोरा के पास 90 एकड़ जमीन का सीमांकन है। निर्माण के लिए 12 खसरा नंबरों को चिन्हांकित किया संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मौके पर उपस्थित होकर कार्य का जायजा लिया।

यह भी पढे = प्लेसमेंट कैम्प 225 पदों हेतु आयोजन

आने वाले दिनों में मेडिकल कॉलेज का सपना साकार हो। मौके पर उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि सीमांकन का कार्य शुक्रवार से हुआ था।

सोमवार की देर शाम तक सीमांकन कार्य चलता रहा। खसरा नंबर 28, 30, 43, 79/1, 81,

171, 172, 174, 175, 207, 208, 712 को चिन्हांकित कर सीमांकन किया गया है।

325 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त मेडिकल कालेज का निर्माण होना

है। मेडिकल कालेज के लिए पहली किश्त भी जारी होने के साथ ही सेटअप व विद्यार्थियों के

प्रशिक्षण के लिए हास्पिटल का निर्धारण भी हो गया है। वहीं प्रदेश सरकार ने नवीन चिकित्सा

महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए वर्ष 2021-22 के बजट में सौ करोड़ का प्रावधान रखा

चंद्राकर ने कहा कि मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए वे लगातार प्रयासरत रहे

और शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते रहे हैं। एनएमसी के नार्म्स को भी पूरा कर

लिया गया बीते चार जून को नेशनल मेडिकल कमीशन नईदिल्ली के सचिव को नार्म्स के

हिसाब से बेडों की पर्याप्त संख्या के साथ ही जीएसटी राशि जमा कराकर इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से भेजी गई है। जिसके अनुसार यहां 333 बेड उपलब्ध है। जिसमें जनरल मेडिसीन में 80 बेड, जनरल सर्जरी में 78 बेड, गायकोलाजी में 46 बेड, पीडियाट्रिक्स में 24 बेड, आर्थाेपेडिक्स में 25 बेड, आप्थमोलाजी, ईएनटी, टीबी चेस्ट, स्कीन व साइकेट्री में 10 बेड तथा इमरजेंसी मेडिसीन में 30 बेड की उपलब्धता है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular