32 राइस मिलर्स को नोटिस जारी

कलेक्टर एल्मा ने 32 राईस मिलर्स को जारी किया कारण बताओ नोटिस

(धमतरी):- 32 राइस मिलर्स को नोटिस जारी खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का कस्टम मिलिंग हेतु समय सीमा में धान का उठाव कर चावल जमा करने के निर्देश दिए गए थे। धान उठाव करने के बाद समय पर चावल जमा नहीं करने के मद्देनजर जिले के 32 राईस मिलर्स को कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

यह भी पढे = उचित मूल्य की दुकानों में CCTV कैमरा

खाद्य अधिकारी बसंत कोर्राम द्वारा बताया गया कि समय पर चावल जमा नहीं होने पर इन राईस

मिलर्स की अनुज्ञप्ति निरस्त कर, राईस मिल की विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की जाएगी। साथ

इन सभी 32 राईस मिलों को आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में काली सूची में दर्ज करते

हुए कस्टम मिलिंग कार्य से वंचित किया जाएगा।

जिले के 32 राईस मिलर्स, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, इनमें

अग्रबंधु इण्डस्ट्रीज, ए.के.राईस इण्डस्ट्रीज, अन्नपूर्णा राईस मिल, अरिहंत एग्रो, अरिहंत राईस

इण्डस्ट्रीज, गोयल एग्रोटेक, गुरूदेव ट्रेडर्स, खिलेश राईस मिल शामिल है। साथ ही किसान धान

कुटाई केन्द्र, मां अन्नपूर्णा आहार, मीरा राईस मिल, मेसर्स अनिल चन्द्राकर राईस मिल,

बी.एम.एग्रो इण्डस्ट्रीज, मेसर्स मूर्ति राईस मिल, मेसर्स परमेश्वरी राईस मिल, मेसर्स विकास राईस

मिल, मेसर्स महावीर राईस मिल, न्यू पूजा राईस मिल, ओम नवकार ट्रेडर्स, परमेश्वरी राईस

इण्डस्ट्रीज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा पार्वती राईस इण्डस्ट्रीज, रेशमा राईस इण्डस्ट्रीज, रूचि एग्रोटेक, एस.के.फूड्स, सीता राईस मिल,महावीर इण्डस्ट्रीज, शिवम इण्डस्ट्रीज, जगदम्बा राईस मिल, रामदेव मिनी राईस मिल, रतन राईस मिल, साईंकृपा चावल उद्योग और वामन राईस मिल शामिल हैं।

(जांजगीर-चांपा : पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन 10 अगस्त तक आमंत्रित)

जिला खेल अधिकारी प्रमोद सिंह बैस ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग और सार्वजनिक मामलों जैसे क्षेत्र में विशिष्ट अथवा असाधारण उपलब्धियों ,सेवा के लिए यह  पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी https://padmaawards.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है। योग्य उम्मीदवार 10 अगस्त 2021 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular