(छत्तीसगढ़) :- प्लेसमेंट कैम्प 225 पदों हेतु आयोजन एम.बी.ए. (एच.आर.), कुक एवं हाउस कीपिंग के 225 पदों हेतु 14 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन रायपुर 12 जुलाई 2021
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा
छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के
अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 14 जुलाई को रोजगार
कार्यालय रायपुर, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, जी.ई. रोड,
रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा
यह भी पढ़ें = पर्यावरण अंसतुलन का खतरा कम
जिला रोजगार अधिकारी, रायपुर ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प
माध्यम सेनिजी क्षेत्र नियोजक विनायका जॉब्स कन्स्लटेंट, रायपुर द्वारा एम.बी.ए. (एच.आर.)
के 100 पदों पर एम.बी.ए. (एच आर.) उत्तीर्ण की भर्त जानी
इसी तरह इण्डियन कुक के 50 तथा हाऊस कीपिंग के 75 पदों पर
अनुभवी अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी
इस तरह 225 पदों भर्ती की जा रही। पदों पर भर्ती हेतु
इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि14 जुलाई को अपनी शैक्षणिक एवं तकनीकी शिक्षा तथा अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपस्थिति होकर प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।
(रायपुर, 12 जुलाई 2021छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम )
प्रदेश में संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है। आज प्रदेश में संक्रमण की दर और गिरकर 0.82 प्रतिशत पर पहुंच गई है। राज्य में आज 36 हजार 056 सैंपलों जांच हुई, जिनमें से मात्र 297 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। राज्य में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई
प्रदेश के 20 जिलों में संक्रमण की दर अब एक प्रतिशत से भी नीचे पहुंच गई है। 8 जिलों में यह दर एक प्रतिशत लेकर अधिकतम 2.72 प्रतिशत तक है। राज्य में वर्तमान में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4517।