शासकीय निजी स्कूल की जोड़ी संचालित

शासकीय और निजी स्कूल की जोड़ी बनाकर चलेगा ट्विनिंग ऑफ स्कूल कार्यक्रम

 (रायपुर):-राज्य के कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी स्कूलों में ट्विनिंग ऑफ स्कूल कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा को तत्काल कार्यवाही करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए है।

यह भी पढे = पहले पानी के गिरते जिले भर में किसानों का बुवाई इस वर्ष 2 लाख 45 हजार हेक्टर में धान बोनी कार्यक्रम रखा गया है। बीज के.सी.सी ऋण वितरण का शासन से क्या व्यवस्था

स्कूलों के प्राचार्य, शाला संकुलों से भी इसके लिए शत्-प्रतिशत स्कूलों में ट्विनिंग ऑफ

स्कूल के बेहतर संचालन और सभी कार्यक्रमों को शाला संकुल की सभी स्कूलों में शीघ्र

प्रारंभ करने हेतु निर्देशित करते हुए कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करें। 


    जिला मिशन समन्वयकों से कहा गया है कि शाला संकुल प्राचार्य अपने अधिनस्थ आने वाले

सभी शासकीय और निजी स्कूलों की जोड़ी बनाकर उन्हें आपस में एक दूसरे से साझेदारी करने के

लिए प्रोत्साहित करने हेतु निर्देशित करें। जोड़ी में कोई भी दो आसपास के स्कूल एक दूसरे के

साझेदारी कर सकेंगे। इसकी सूची बनाकर सभी स्कूलों को उपलब्ध कराने भी कहा गया है। यह

स्कूल आपस में अपने संसाधन और विशेषज्ञता की साझेधारी कर सकेंगे। इसके तहत दोनों स्कूल

संसाधनों की पहचान कर ले, जिसका उपयोग दोनों स्कूल कर सकते है। जैसे- प्रयोगशाला,

पुस्तकालय, खेल मैदान, विषय-विशेषज्ञ शिक्षक, स्पोर्ट्स शिक्षक आदि। बच्चों को भी उनके

पालकों की अनुमति से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए एक दूसरे के स्कूलों में भ्रमण

गरियाबंद : एकलव्य आदर्श विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 15 जुलाई को

गरियाबंद जिला अंतर्गत संचालित विभागीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2021-22 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 15 जुलाई 2021 को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12: 30 बजे तक शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद में चयन परीक्षा आयोजित किया गया है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular