(जिला मुख्यालय) :- हराम का वेतन लेने की बात शिक्षकों अपमान पारा क्लास के निरीक्षण में निकले Dmc सतीश नायर ने प्राथमिक स्तर पर पारा क्लास संचालित करने वाले सहायक शिक्षको का किया अपमानअधिकारी ने कर्तव्य पर उपस्थित महिला शिक्षको से कहा 2साल से हराम की तन्खाह ले रहे हो।
छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन ने जिला स्तरीय बैठक में अधिकारी के खिलाफ लाया निंदा
प्रस्ताव।Dmc नायर के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर फेडरेशन करेगा आंदोलन।पारा
क्लास लेने वाले सहायक शिक्षको के खिलाफ निकाल दिया कारण बताओ नोटिश।
कोरोना काल मे सबसे ज्यादा ड्यूटी करने वाले शिक्षकों का कर रहे है अधिकारी अपमान।
यह भी पढे = समस्याओं का निदान कर रही
जिला कार्यकारिणी की बुलाई गई बैठक जब तक Dmc नायर को Dmc के पद से नही हटाया
जाता तब तक जिले में सहायक शिक्षक पारा क्लास का संचालन नही करेगे।
3 दिवस में अगर कार्यवाही नही हुई तो फेडरेशन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यलय के समक्ष धरना
प्रदर्शन करेगा ।आवश्यकता पड़ी तो महासमुन्द से पद यात्रा कर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से
शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया जाएगा।
आज की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक समानुपातिक ड्यूटी नही लगाई जाएगी
सिर्फ सहायक शिक्षक इस प्रकार के आदेश का बहिष्कार करेगे।
छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष ईस्वर चन्द्राकर ने कहा कि पूरे महासमुन्द जिले
में पढ़ाई तुम्हर द्वार के तहत पारा मोहल्ला क्लास का संचालन प्राथमिक स्तर पर बेहतर रुप से चल
रहा है ।परंतु अधिकारी सहायक शिक्षको का कर रहे है अपमान।
एक तरफ स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा पुरस्कार देने की घोषणा की जा रही है दूसरी तरफ अधिकारी
सतीश नायर द्वारा हराम का वेतन लेने की बात कही जा रही है।
जिसके चलते कर्तव्य पर उपस्थित शिक्षको को गहरा आघात लगा है।
चन्द्राकर ने कहा एक गांव में निरीक्षण के दौरान दोहरा मापदंड अधिकारी के द्वारा अपनाया गया है
एक तरफ पारा क्लास संचालित करनी वाली महिला शिक्षको को स्पस्टीकरण जारी किया गया वही
दूसरी तरफ पारा क्लास संचालित नही करने वाली संस्था मिडिल व हाई को सिर्फ निर्देश दिया गया
है। वर्चुल जिला बैठक में 05 जुलाई 2021 दिन सोमवार को जिला शिक्षक अधिकारी को
कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्यवाही करने हेतु अल्टीमेटम दिया जाएगा।
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सिराज बक्श प्रदेश महामंत्री आदित्य गौरव साहू प्रदेश विधिक सलाहकार
बी पी मेश्राम प्रदेश सह सचिव बनमोती भोई जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कावेरी वैष्णव ब्लाक
महिला प्रकोष्ठ बागबाहरा की अध्यक्ष दीपाली वर्मा ब्लाक अध्यक्ष बागबाहरा प्रकाश बघेल ब्लाक
अध्यक्ष पिथौरा तुलसी पटेल ब्लाक अध्यक्ष महासमुन्द के प्रतिनिधि आत्मा राम साहू बसना ब्लाक से
शुशील प्रधान सराईपाली ब्लाक से बनमोती भोई जिला पदाधिकारी विजय राजपूत लोकेश्वर मोगरे
दिनेश भैया जिला पदाधिकारी सुदर्शन साहू जितेंद्र चन्द्राकर जिला पदाधिकारी संदीप साहू लव निलमर्कर सहित पदाधिकारियो ने बैठक को सम्बोधित किया।
बैठक का संचालन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सिराज बक्श ने किया आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष लोकेश्वर मोगरे ने किया।आज की बैठक में कोमल साहू सुदर्शन साहू जितेंद्र साहू जितेंद्र सिन्हा दिनेश नायक