(जिला मुख्यालय):- जिले के 732 में गांव में कोरोना केस नहीं महासमुन्द जिले में अब कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है, बीती 30 तारीख को पचास से भी कम 41 कोरोना संक्रमित सामने आए। पिछले चार दिनों में 100 से भी कम पाॅजिटिव मामलें देखने को मिलें। जिला स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिले में अब तक 2,91,022 संदिग्ध व्यक्तियों का कोविड टेस्ट किया जा चुका है।
यह भी पढे = स्वास्थ्य बुलेटिन नहीं आया 24 घंटों में एक भी मामला सामने
जिसमें अब तक 30,395 पाॅजिटिव केस सामने आए। इसमें से अब तक 28,335 कोरोना में
पाॅजिटिव उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर सुरक्षित घर पहुॅच चुके हैं। जिले में वर्तमान में
1716 एक्टिव केस है। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में अब तक 1600 से ज्यादा लोगों का प्रतिदिन
कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
जिले में शासकीय एवं निजी अस्पतालों आॅक्सीजन एवं बिना आॅक्सीजन बेड की संख्या 901 में
है, जिसमें से आज की तारीख में 763 बेड खाली हैं। जिनमें 331 आॅक्सीजन और 432 बिना
आॅक्सीजन के बेड शामिल है। वर्तमान में जिले में 19 एक्टिव कंटेनमेंट जोन है। मिली जानकारी
अनुसार कोरोना की रोकथाम एवं नियंत्रण तथा कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए ग्रामीण
इलाकों में 2628 लोग क्वारेंटीन एवं नगरीय क्षेत्र में 57 व्यक्ति क्वारेंटीन है।
विभागीय अधिकारियों ने कोविड-19 के संबंध में बताया कि जिले की 315 ग्राम पंचायतों में आज
की तारीख में एक भी कोरोना पाॅजिटिव केस नहीं है वहीं 732 गांव में भी यही स्थिति है। इन गांवों में भी आज की तारीख में एक भी कोरोना एक्टिव केस नहीं है। इसी प्रकार जिले के नगरीय निकाय के कुल 105 वार्डों मंे से 75 वार्डों में भी आज की तारीख में एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं हैं। जिले के सीमा पर बनायी गयी ।