छूट से कोरोना की तीसरी लहर पड़ेगी भारी

तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच लापरवाही पड़ेगी भारी- कलेक्टर

छूट से तीसरी लहर पड़ेगी भारी लॉकडाउन में थोड़ी छूट से बाजारों एवं बैंकों में उमड़ी भीड़ से प्रशासन चिंतित है। इस पर आज कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी जिला वासियों से आग्रह किया है कि आप सभी कोविड के गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें नही तो और भी भयावह स्थिति निर्मित होंगी। उन्होंने दो टूक कहा अगर ऐसी ही स्थिती बनी रहीं और हम अपनें स्वभाव में परिवर्तन ना करें तो तीसरी लहर आने में जरा भी देर नही लगेगीं।

यह भी पड़ें = सब्सिडी की राशि बढी कृषक लाभान्वित

तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच में इस तरह लापरवाही निश्चित ही हम सब पर भारी पड़ेगी।और

इसका खमियाजा पूरे समाज को ही भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में देखा गया है

कि लोग अनावश्यक रूप से बाजारों में भीड़ कर रहें है। जिससे ना केवल कोविड गाइडलाइन का

उल्लंघन बल्कि हम संक्रमण को बढ़ाने में मदद कर रहें हैं। संक्रमण के विस्तार को रोकना केवल

प्रशासन की जिम्मेदारी नही है। आज की स्थिती में जो संक्रमण दर अप्रैल माह

में लगभग 46 प्रतिशत था अब वह घटकर महज 4 प्रतिशत रह गया है। इसका यह मतलब नही है

कि अब कोरोना नही होगा। अगर हमारे बीच कोई 1 भी संक्रमित व्यक्ति रहेगा तो उसे 1 से 100

बनने में देर नही लगती है। सभी व्यपारियों बंधुओं से भी आग्रह हैं कि आप अपनें दुकानों में भी अनिवार्य रूप से इन नियमों का पालन करें एवं ग्राहकों को भी प्रेरित करें।

बच्चों,बुजुर्गों एवं महिलाओं को खतरा अधिक जैन ने कहा कोरोना से बच्चों,बुजुर्गों एवं गर्भवती

महिलाओं को खतरा अधिक है। आप सभी लोग घर मे अति आवश्यक काम हो तो ही बाहर निकलें।

घर के केवल एक युवा सदस्य ही बाहर निकले एवं वापस आकर अच्छे से हाथ धोकर सेनेटाइज कर

के ही घर अंदर प्रवेश करें। किसी भी स्थिती में बच्चों,बुजुर्गों एवं गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर

निकलनें ना दे।
टीकाकरण एवं टेस्टिंग अवश्य कराये

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular