सभी जिलों में चारों वर्गों के टीकाकरण उपलब्ध

18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण में तेजी, अब तक 4.77 लाख युवाओं को लगाए गए

{रायपुर}: – सभी जिलों में चारों वर्गों के टीकाकरण उपलब्ध टीके छत्तीसगढ़ को इस आयु वर्ग के लिए अब तक 7.97 लाख टीकों की आपूर्ति, सभी जिलों में चारों वर्गों के लिए टीके उपलब्धसीजी टीका वेब पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण के लिए करा सकते हैं पंजीयन प्रदेश में पहली और दूसरी खुराक मिलाकर कुल 65.38 लाख

टीकाकरणरायपुर. 17 मई 2020 छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – टीकाकरण में राज्य देश में दूसरे स्थान पर

प्रदेश में अब तक (16 मई तक) इस आयु वर्ग के चार लाख 77

हजार 044 युवाओं को टीके लगाए जा चुके हैं।

इनमें अंत्योदय राशनकार्डधारी परिवारों के 83 हजार 303, बीपीएल वर्ग के दो लाख

चार हजार 603, एपीएल के एक लाख

33 हजार 181 और 55 हजार 957 युवा फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं।

प्रदेश को इस आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए अब है

तक कुल सात लाख 97 हजार टीकों की आपूर्ति हुई है जिन्हें सभी जिलों को

वितरित कर दिया गया है। चारों वर्गों के

टीकाकरण के लिए सभी जिलों में टीके उपलब्ध हैं। प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग को

कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए हैं

पहले टीके तथा 45 वर्ष से अधिक के लोगों को लगाए गए पहले और दूसरे डोज को मिलाकर कुल 65 लाख 38 हजार 063

टीके लगाए गए हैं। इनमें तीन लाख चार हजार 056 स्वास्थ्य कर्मी, तीन लाख तीन हजार 761 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से

अधिक के 43 लाख 74 हजार 937 नागरिक और 18 से 44 वर्ष के चार लाख 77 हजार 044 युवा शामिल। प्रदेश भर के विभिन्न टीकाकरण साइट्स में प्रतिदिन बड़ी संख्या में 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों और 18 से 44 वर्ष के युवाओं को टीके लगाए जा रहे हैं।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular