छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस का संक्रमण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में ब्लैक फंगस के संक्रमण होने की जानकारी को गंभीरता से लिया है उन्होंने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये हैं।
यह भी पढे = राज्य में अब कोरोना संक्रमण की स्थिति
ज्ञातव्य है कि वर्तमान मेें छत्तीसगढ़ राज्य में ब्लैक फंगस का संक्रमण होने की जानकारी प्राप्त हो
रही है। जिसके रोकथाम हेतु पोसाकोनाजोल एवं एम्फोटेरसिन-बी औषधियों की आवश्यकता होती
है, जिसकी नियमित एवं विधिवत् आपूर्ति किया जाना अतिआवश्यक है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के
परिपालन में छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियंत्रक ने सभी जिलों में पदस्थ औषधि
निरीक्षकों को अपने जिलों में औषधि पोसाकोनाजोल एवं एम्फोटेरेसिन-बी (समस्त डोसेज फाॅर्म,
टेबलेट, सीरप, इंजेक्शन एवं लाइपोसोमल इंजेक्शन) की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जार किये हैं।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियंत्रक ने औषधि निरीक्षकों को निर्देशित किया है, कि वे अपने-अपने
कार्यक्षेत्र के भीतर समस्त होलसेलर, स्टाॅकिस्ट, सीएंडएफ से उक्त औषधियों की वर्तमान में उपलब्ध मात्रा की जानकारी प्रतिदिन प्राप्त करें। औषधि निरीक्षक अपने क्षेत्र के सभी औषधि प्रतिष्ठानों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी करें।
(वेटेरिनरी डॉक्टरों की भरती के लिए जारी विज्ञापन निरस्त)
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, जिला बलौदाबाजार द्वारा पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ एवं
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों पर भरती के लिए जारी विज्ञापन निरस्त कर दिया गया है। डीएमएफ के सहयोग से संविदा आधार पर ये भर्तियां की जानी थी। उप संचालक डॉ. सी के पाण्डेय ने बताया कि इन पदों पर जिन उम्मीदवारों ने आवेदन जमा कराए हैं, वे कार्यालय में ऑफिस टाइम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर डिमांड ड्राफ्ट और आवेदन वापस ले जा सकते हैं। भरती सम्बन्धी कार्यवाही फिर से शुरू होने की सूचना अलग से दी जायेगी।