फरार आरोपी की सूचना देने पर इनाम

फरार आरोपी का सूचना देने पर दिया जायेगा ईनाम

(सूरजपुर):-फरार आरोपी की सूचना देने पर इनाम पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार सर्व साधारण को अवगत कराया है कि प्रार्थी बालनारायण यादव आ० रामसाय यादव उम्र 30 वर्ष ग्राम ऊंचडीह के रिपोर्ट पर चैकी बसदेई (थाना सूरजपुर) में अपराध क्रमांक 338, 20 धारा 302, 376 भादवि के प्रकरण में अज्ञात आरोपी घटना दिनांक से फरार है।

यह ही पढे= पुलिस उप महानिरीक्षक जुआ पर अंकुश

उपरोक्त फरार आरोपी की गिरफ्तार करने का संभव प्रयास किया गया,

जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

 पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्र. 80-ए में निहित प्रावधानों के तहत्

प्रदतत् अधिकारों का प्रयोग करते हुये, घोषणा किया हैं कि जो कोई अज्ञात आरोपी के संबंध में

जानकारी देगा या गिरफ्तार करायेगा या गिरफ्तारी हेतु युक्तियुक्त सूचना देगा, जिससे आरोपी का

विधिपूर्ण गिरफ्तारी किया जा सकेगा, उसे ईनामी उद्घोषणा के तहतू 5000/- रूपये (पांच हजार

रूपये) के नगद राशि से पुरस्कृत किया जावेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा

जायेगा। कार्यालय पुलिस अधीक्षक 0777-266579, नगर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर

9479193902, पुलिस कंट्रोल रुम सूरजपुर 9575770004, 9479193999, थाना प्रभारी

सूरजपुर 9479193910, चैका प्रभारी बसदेई 9479193925 पर संपर्क कर जानकारी दे सकते है।

{दण्डाधिकारी जांच हेतु 24 मई तक साक्ष्य आमंत्रित}

 जिले के तर्रेम थाना अंतर्गत ग्राम पूर्वती एवं पेददागेलूर के मध्य पहाड़ी में 19 जनवरी 2021 को पुलिस बल एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उक्त मुठभेड़ के पश्चात घटना स्थल के सर्चिंग करने पर एक अज्ञात पुरूष माओवादी का शव उम्र करीब 32 वर्ष तथा एक नग एसबीएमएल बंदूक, एक नग जिंदा टिफिन बम, 3 नग पिठठू, नक्सली वर्दी, फटाखा, बिजली तार सहित नक्सली

साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गयी। उक्त घटना के दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिये गये हैं। इस घटना के जांच अधिकारी एसडीएम भोपालपटनम द्वारा उक्त घटना के बारे में जानकारी रखने वाले जनसाधारण से आगामी 24 मई तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी भोपालपटनम मुख्यालय कलेक्टोरेट बीजापुर में उपस्थित होकर साक्ष्य या जानकारी प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया है।  

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular