जिले में ड्राइव इन वैक्सिनेशन सुविधा सफल

सुविधा आरंभ होने के पहले दिन विधायक देवेंद्र यादव एवं कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे भी मौजूद थे।

(जिला मुख्यालय):- जिले में ड्राइव इन वैक्सिनेशन सुविधा सफल कोविड-19- महामारी से बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए दुर्ग जिले में आरम्भ हो गई। बुजुर्ग नागरिक अपनी कार में बैठे बैठे वैक्सीन लगवा रहे हैं।आधे घंटे कार में ही वैक्सीन लगने के बाद उन्हें रेस्ट करना होता है।

यह भी पड़ें = राज्य में संक्रमण रोकने अनिवार्य निर्देश

यहां पर मेडिकल टीम मौजूद रहती है।आधे घंटे के ऑब्जरवेशन के बाद

सब कुछ सामान्य रहने पर घर जाने की अनुमति दे दी जाती है।

इस सुविधा से वरिष्ठ नागरिकों को काफी सुकून पहुँचा है।

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही रेस्ट होने की वजह से यह मुहिम

बुजुर्गों के लिए खासी उपयोगी हो रही है। आज 80 वर्ष की आयु से

भी अधिक के बुजुर्ग वैक्सिनेशन के लिए आये। इनमें से कई ऐसे थे

जिन्हें चलने फिरने में समस्या थी। उन्होंने बताया कि इसी वजह से

अब तक टीका लगाने का निर्णय रोक कर रखा था। उनके परिजनों ने भी कहा कि घर के बुजुर्गों की वैक्सिनेशन की चिंता इस सहज सुविधा से आज दूर हो गई। इसके लिए जगह भिलाई के सूर्या शॉपिंग मॉल की पार्किंग को चुना गया है। यह पर्याप्त छायादार सुकून से भरी जगह है। प्रशासन का यह नवाचार बहुत अच्छा लगा क्योंकि गर्मी बहुत अधिक इसलिए वैक्सीनेशन सेंटर में देर तक रुकना कठिन था। इसके साथ ही गाड़ी में ही बैठे बैठे यह सुविधा उपलब्ध होने से हमारी बड़ी चिंता दूर हुई। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी हम बहुत चिंतित थे लेकिन क्योंकि गाड़ी में ही बहुत थोड़े समय में वैक्सीनेशन हो गया, इसलिए हमारी चिंता पूरी तरह से दूर हो गई है। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी भी मौजूद थे। यह मुहिम पहले ही दिन बहुत सफल होते दिख रही है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular