राज्य में संक्रमण रोकने अनिवार्य निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों, प्रवासी श्रमिकों को अनिवार्य रूप से क्वारेंटिंन सेंटर में ठहराने और उनका करोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं ।

(प्रदेश):- राज्य में संक्रमण को रोकने अनिवार्य निर्देश मुख्यमंत्री भूपेश मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि राज्य के कई ग्रामीण इलाकों में अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं लोगों के संक्रमित होने की जानकारी मिल रही है।राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह जरूरी है,

कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को गांव,घर-परिवार के बीच जाने देने के बजाय उन्हें गांव के

बाहर स्थापित क्वॉरेंटीन सेंटर में कुछ दिनों के लिए एहतियात के तौर

पर अनिवार्य रूप से ठहराया जाए और उनका कोरोना टेस्ट भी कराया जाए।

यह भी पड़ = दस्त और थकान जैसे लक्षण भी कोविड के

कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही उन्हें गांव एवं घर परिवार में जाने की अनुमति दी जाए।

यह इसलिए जरूरी है कि थोड़ी सी सावधानी बरतकर हम गांव और ग्रामीणों को संक्रमित होने से बचा सकते हैं ।

मुख्यमंत्री ने पंचायत पदाधिकारियों,शासन की सभी विभागों के ग्रामीण अमले के कर्मचारियों विशेषकर मितानिनों,

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,कोटवारों से अन्य राज्यों से गांवों में आने वाले

पर निगरानी रखने और उन्हें क्वॉरेंटीन सेंटर ठहराने के लिए समझाइश देने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस निर्देश का पालन न करने वालों सूचना

तत्काल संबंधित इलाके तहसीलदार,एसडीएम एवं जिला प्रशासन को दी जानी चाहिए।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग के ग्रामीण इलाके के मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से गांवों में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी ले रहे थे।इस दौरान रायगढ़ जिले के तमनार के एक ही मोहल्ले में 30 से अधिक लोगों के संक्रमित होने की मितानिन द्वारा जानकारी दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने जब विस्तार से पूछताछ की तो मितानिन गोमती ने बताया कि उनका करोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए यह सभी लोग बाहर कमाने गए थे। अभी लौट कर आए हैं ।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular