तीसरे चरण का टीकाकरण 05 केन्द्रों में

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिले में आज दूसरे दिन तीसरे चरण की वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है।

(महासमुंद) :- तीसरे चरण का टीकाकरण 05 केन्द्रों में 02 मई को 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य निर्धारित 05 टीकाकरण केंद्रों में प्रातः 09ः00 बजे से किया जाएगा। शनिवार 01 मई से 18 से 44 आयु वर्ग के ऐसे सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाया जा रहा है, जो अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवार के सदस्य है।

यह भी पढ़ें = मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीसरा टीकाकरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीकाकरण के लिए महासमुन्द

विधानसभा क्षेत्र और महासमुन्द विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य

केन्द्र बिरकोनी के टीकाकरण स्थल में ग्राम बिरकोनी एवं बरबसपुर

के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकते है। इसी तरह विधानसभा

क्षेत्र खल्लारी के अंतर्गत बागबाहरा विकासखण्ड के प्राथमिक

स्वास्थ्य केन्द्र कोमाखान के टीकाकरण स्थल में ग्राम कोमाखान,

लुकुपाली एवं कुलिया के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे। बसना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पिथौरा विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरा के टीकाकरण स्थल में ग्राम सांकरा, देवसराल एवं बल्दीडीह के पात्र हितग्राही टीकाकरण करायेंगे। बसना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बसना विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोली के टीकाकरण स्थल में ग्राम बरोली एवं आमाभौना के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे। इसके अलावा सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरायपाली विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा के टीकाकरण स्थल में ग्राम बलौदा, कोटद्वावारी, नवापारा एवं अमलीडीह के पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा।

कलेक्टर डोमन सिंह ने पात्र नागरिकों से अपील की टीकाकरण स्थ

पर निर्धारित समय में पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए टीकाकरण कराएं। जिले के इन टीकाकरण केंद्रों में संबंधित विभाग और स्थानीय अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाए तथा कलेक्टर ने जिले के 18 वर्ष से 44 वर्ष उम्र तक के आयु वर्ग के अंत्योदय राशन कार्ड धारी परिवार के लोगों से अपील की है जिले में 45 वर्षों से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण का कार्य निरंतर जारी है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular