(महासमुन्द):- दिव्य किशोर के लिए चार लाख सहायता कलेक्टर डोमन सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतकों के स्वजनों के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है
यह भी पड़ें = कर्मचारीयों के वेतन कटौती में निर्देश जारी
महासमुन्द चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत इनमें सरायपाली तहसील के
ग्राम तोरेसिंहा निवासी चन्द्रकांति आचार्य की मृत्यु 17 नवम्बर 2019 को आग से जलने से होने
पर उनके पुत्र दिव्य किशोर के लिए चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है ।
(महासमुन्द सरपंच संघ ने कलेक्टर को सौंपी 40 हजार रूपए का चेक)
सरपंचो का कलेक्टर ने जताया आभार
(जिला खबर):- जिले के सभी वर्गों के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण एवं रोकथाम के लिए अपने स्तर पर पहल कर वैश्विक महामारी से निपटने के लिए एवं जरूरतमंद लोगों को सहयोग तथा सहायता पहुंचाने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं।
इसी कड़ी में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर डोमन सिंह से मुलाकात कर सरपंच संघ
के प्रतिनिधि इनमें सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र चंद्राकर,ग्राम खरोरा की सरपंच सुनीता चंद्राकर,
कांपा के सरपंच गजानंद साहू,बेलसोंडा की सरपंच भामिनी चंद्राकर,साराडीह के सरपंच साजन यादव
एवं बेलसोंडा के उप सरपंच हुलसी चंद्राकर ने कोविड-19 के इस दौर में जीवन दीप समिति को आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदनें के लिए सहयोग के रूप में 40 हजार रूपए का चेक सौंपा। इस पर कलेक्टर सिंह ने जिला प्रशासन की तरफ से उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हरसंभव प्रयास किया जा रहा इस वैश्विक महामारी के दौर पे गांवों में भी आप लोग जरूरतमंद लोगों का भरपूर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा उपस्थित थे।