स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती

महासमुंद कोविड-19 के नियंत्रण एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आगामी 03 माह के लिए अस्थायी नियुक्ति सीएमएचओ कार्यालय में विभिन्न रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों से मंगाए गए आवेदन

(जिला मुख्यालय):- स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा मोचन निधि से जिले में कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम, नियंत्रण एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आगामी 03 माह के लिए विभिन्न पदों के लिए अस्थायी नियुक्ति  किये जा रहे है।उन्होंने बताया कि इनमें  माईक्रोबाॅयलाजिस्ट-1 पद, स्टाॅफ नर्स-28 पद, लैब टेक्नीशियन-13, डाटा एंट्री आपरेटर-03 पद, लैब अटेन्डेन्ट-01 पद, वार्ड आया/वार्ड ब्वाॅय- 07 पद एवं स्वच्छता कर्मी-11 रिक्त पदों पर अस्थायी नियुक्ति हेतु भर्ती प्रक्रिया आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढे = चार लाख दस हजार 913 लोग ठीक हो चुके

इन पदो के लिए वांछित योग्यताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र व

वांछित दस्तावेजों को पीडीएफ प्रारूप में स्केन कर हुए 26 अप्रैल 2021 को शाम 5.30 बजे तक

  ई-मेल आईडी- sdrfhealthmahasamund@gmail.com में प्रेषित कर सकते हैं। भर्ती

के संबंध में विस्तृत विज्ञापन, सामान्य शर्तें/दिशा-निर्देश, आवेदन का प्रारूप आदि का विस्तृत

विवरण महासमुन्द जिले की वेबसाईट  www.mahasamund.gov.in में देखी जा सकती है।

(बागबाहरा कोविड केअर सेंटर प्रारंभ अब गंभीर मरीजो का हो रहा है मुफ्त इलाज़)

(बागबाहरा):- कलेक्टर डोमन सिंह ने  कोविड संक्रमण और अस्पतालों में  बेड की कमी को देखते हुए विकासखंडों में कोविड केयर सेंटर शुरू करने के निर्देश जारी किए थे, इसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर व कॉन्सेट्रेनटर मशीन की व्यवस्था किया गया उनके समर्पित मेहनत व देखभाल  से स्थानीय संक्रमित मरीजो को जीवनरक्षक स्वास्थ्य लाभ होगा। इसके संचालन के लिए आवश्यक दवाएं,उपकरणों की व्यवस्था के साथ साथ खाद्य सामग्री ,उपयोगी वस्तुओं की व्यवस्था कर ली गई है।नगर पालिका के द्वारा पेयजल ,सफाई इत्यादि  किया गया है ।एस डी एम के बागबाहरा भागवत जायसवाल ने बाताया कि यह सेंटर अब  संचालन प्रारम्भ कर चुका है। यहाँ मरीजो को आवश्यक पोषण,भोजन ,जलपान की व्यवस्था आदिवासी विभाग के अधीक्षक व कर्मचारी के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular