नेशनल डिफेंस एकेडमी परीक्षा 18 अप्रैल को

नेशनल डिफेंस एकेडमी एवं नेवल एकेडमी की परीक्षा 18 अप्रैल को रायपुर स्थित 8 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में होगी परीक्षा

(रायपुर):- नेशनल डिफेंस एकेडमी परीक्षा 18 अप्रैल को संघ लोक सेवा आयोग नईदिल्ली द्वारा आयोजित नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी परीक्षा (1) 2021 18 अप्रैल को रायपुर स्थित 8 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में ली जाएगी। इस परीक्षा के आयोजन की सभी तैयारियां रायपुर जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए उनका प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र ही परीक्षा केन्द्र तक आवागमन के लिए पास के रूप में मान्य किया गया है।

यह भी पढे = जिले के सभी उचित मूल्य दुकानें खुली रहेंगी

परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिन अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें अपने

घर से परीक्षा केन्द्र तक आने जाने हेतु कलेक्टर रायपुर द्वारा सत्यापित सूची प्रदान की गई

जिसका उपयोग अधिकारी-कर्मचारी 17 अप्रैल एवं 18 अप्रैल को परीक्षा केन्द्र तक आने जाने

लिए उपयोग कर सकेंगे। अधिकारियों-कर्मचारियों को परिवहन एवं ड्यूटी के दौरान अपना परिचय

पत्र साथ रखने को कहा गया है। क्त परीक्षा के लिए रायपुर स्थित

यह भी पढे = कोरोना के बढ़ते 10वीं की परीक्षा स्थगित

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विधानसभा रोड ओव्हर

ब्रिज के पास मोवा, सरस्वती नगर निगम उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला बिजली बिजली ऑफिस

के बाजू फूल चौक नयापारा, शिशु निकेतन इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल डब्ल्यू आरएस

कालोनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक मठपुरेना रिंग रोड नंबर एक, शासकीय हाई स्कूल लालपुर

एमएमआई हॉस्पिटल के पास, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डब्ल्यू आरएस कालोनी, कृति इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड इंजीनियरिंग नालेज विलेज ज्ञान गंगा स्कूल के पास विधानसभा रोड ग्राम नरदहा वामन राव लाखे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular