महासमुंद:- विधायक विनोद चंद्राकर ने मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सड़क सहित पुल-पुलिया निर्माण की मांग रखी। साथ ही इन कार्याें को वित्तीय वर्ष 2020-21 के विधायक चंद्राकर ने मंत्री सिंहदेव को दिए पत्र में बताया है कि सिरपुर रोड से बांसकुड़ा पट्टी नंबर 2 तक दो किमी सड़क निर्माण, बावनकेरा से नयापारा तक दो किमी सड़क निर्माण, बेलसोंडा नया तालाब से टेरहटी पारा तक आठ सौ मीटर सड़क निर्माण, रायतुम से पतेरापाली तक दो किमी सड़क निर्माण, सिरपुर अंबेडकर चैक से हाईस्कूल तक सीसी रोड निर्माण, ग्राम चुहरी से बोरिद तक तीन किमी सड़क निर्माण, नयापारा से बरभांठा तक दो किमी सड़क निर्माण, बोड़रा से नवागांव तक इसी तरह बरभांठा से कुल्हारिया तक दो किमी सड़क सहित पुलिया निर्माण, ग्राम पचरी से गुढ़ेलाभाठा तक दो किमी सड़क निर्माण, ग्राम खैरा से परसकोल तक छह किमी सड़क निर्माण व पुलिया निर्माण, ग्राम खरोरा में रायपुर रोड से साईं ब्रिक्स तक दो किमी सड़क निर्माण, ग्राम पीढ़ी इंदरू घर से कमार डेरा तक ढाई किमी सड़क निर्माण, पीढ़ी से लहंगर सड़क व पुलिया निर्माण, लहंगर से परसाडीह तक सड़क निर्माण, कसडोल मेनरोड से बोरिद तक सड़क निर्माण, मेनरोड से ग्राम मुढ़ेना गौरव पथ के तहत नाली निर्माण की मांग विधायक विनोद चंद्राकर ने मंत्री सिंहदेव से मुलाकात के दौरान वित्तीय वर्ष 2020-21 के मूल बजट में मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ के अंतर्गत नाली निर्माण के कार्यों को शामिल करने भी ध्यानाकर्षित कराया है। जिसमें हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी से केंद्रीय विद्यालय महासमुंद तक व ग्राम गढ़सिवनी स्कूल के पास से शिकारीपारा गढ़सिवनी तक तीन सौ मीटर नाली निर्माण, मोरधा मुख्य सड़क से ग्राम मोरधा तक 250 मीटर नाली निर्माण, ग्राम खरोरा मेन रोड से परमानंद चंद्राकर के घर तक व लाफिनकला मेनरोड से भाठापारा ग्राम पंचायत भवन तक 500 मीटर नाली निर्माण, एनएच 53 से जामपाली लक्ष्मण दीवान के घर तक व ग्राम बोरियाझर मेन रोड से विनोद साकरकर के घर तक चार सौ मीटर नाली निर्माण के कार्य शामिल हैं।