(जिला मुख्यलय):- दो वर्गो में व्यापारी प्रतिष्ठानो का बंटवारा ज़िले में कोरोना की लगातार वृद्धि को देखते हुए अब महासमुंद ज़िले के नगरीय सीमा क्षेत्र के भीतर सभी प्रकार की स्थायी या अस्थायी दुकाने अब सुबह 6 बजे से खोलने और शाम 6 बजे तक दुकानों को बंद करने का नया आदेश पूर्व आदेश में आंशिक संशोधन किया गया दो वर्गो में व्यापारी प्रतिष्ठानो का बंटवारा
यह भी पढे = महासमुंद नवपारा कन्टेंनमेंट जोन घोषित
अब तीन घंटे पहले दुकाने बंद होंगी। महासमुंद कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी डोमन सिंह ने दो
वर्गो में व्यापारी प्रतिष्ठानो,दुकानों,ठेला गुमटी और रेस्टोरेंट का बंटवारा कर नया समय निर्धारित
किया है। सामान्य दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुली रहेगी। रेस्टोरेंट, होटल, ढ़ाबा
महासमुंद नया समय निर्धारित कलेक्टर ने जारी किया शहरी क्षेत्र के सभी प्रकार के साप्ताहिक
बाजार बन्द रहेंगे।जिले के समस्त प्रकार के देशी, विदेशी मदिरा दुकान सायं 6 बजे बन्द होंगे।
दुकानदारों को अपने दुकान के बाहर बंद और खुलने का समय चिपकाना होगा।नियम का उल्लंघन करने वाले दुकान को 15 दिन के लिए सील कर दिया जायेगा। वहीं दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी।
(प्रदेश आज में कोविड 19 वैक्सीन की दो लाख 91हजार से अधिक वैक्सीनेशन)
45वर्ष से अधिक आयु समूह के 2लाख 76 हजार 409 को पहली डोज दी गई 3156 साइट मे आज
बालोद में 11523, बलौदा बाजार में 15093 ,बलरामपुर में 9439,बस्तर में 6257,बेमेतरा में
7057, बीजापुर में 1872,बिलासपुर में 17488 ,दंतेवाडा 2373 धमतरी में 10842,दुर्ग
जिले में 15503 गरियाबंद में 7282, गोरेला पेंड्रा मरवाही 6719,जशपुर 8913, कबीरधाम में 6476,कांकेर में 9965,कोंडागांव में 3732, कोरबा में 18507, कोरिया में 6605, महासमुंद मे 10698,मुंगेली में 11573,नारायणपुर में 164 ,रायगढ़ मे 35831 ,रायपुर जिले में 14398, राजनांदगांव में 15092, सुकमा में 1311,सूरजपुर में 920,सरगुजा में 14145 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है।