(रायपुर):- शासन से पीड़ितों को 20 लाख की सहायता छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाती है। धमतरी जिले के ऐसे पांच प्रकरणों में 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
यह भी पढे = आर्थिक मंदी के दौर पर छ.ग देश के टॉप 10
राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अनुसार धमतरी जिले की धमतरी तहसील के ग्राम भंवरभरा
की लीलाबाई निषाद और तेंदूकोना के विष्णु मंडावी तथा मगरलोड तहसील के राजपुर ग्राम के एवन
यादव की सर्प दंश से मृत्यु हो जाने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की
आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी प्रकार से मगरलोड तहसील के ग्राम मारागांव के दिव्यांशु सोन
और धमतरी तहसील के ग्राम देमार की साक्षी मानिकपुरी की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने से
कारण मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
(किसानों को गेहूं और चने फसल की कटाई शीघ्र करने की सलाह)
कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होने की संभावना को देखते
हुए गेहूं और चने फसल की कटाई शीघ्र करने की सलाह दी गई है। परिपक्व गेहूं, फसल की कटाई में
समय एवं ऊर्जा की बचत के लिए ट्रेक्टर चालित रीपर या कम्बाइन हार्वेस्टर का उपयोग किया जा
सकता है। किसान भाइयों को ग्रीष्म कालीन धान की फसल को तना छेदक कीट के प्रकोप से बचाने
हेतु प्रारम्भिक नियंत्रण के लिए प्रकाश प्रपंच अथवा फिरोमेन ट्रेप का उपयोग करने, ग्रीष्म कालीन
धान में आवश्कतानुसार सिंचाई करने, मक्का फसल नरमंजरी अवस्था में होने पर नत्रजन की
तीसरी मात्रा का छिड़काव करने के साथ ही आवश्यकतानुसार सिंचाई करने की सलाह दी गई है।
ग्रीष्मकालीन तिल फसल नहीं लगाई गई हैं तो खेत की जुताई कर बुवाई करने के बाद सिंचाई करने
की सलाह दी गई है। ग्रीष्म कालीन साग-सब्जी फसलों में सिंचाई व्यवस्था ठीक से करें तथा
तापमान कीट फैलने के लिए अनुकूल हैं, उसको ध्यान में रखते हुए भिन्डी, बैंगन जैसी फसलों में रोज कीटों की निगरानी करें। बेल वाली फसलों की मचान, सहारे को ठीक करें तथा कुंदरू एवं परवल में उर्वरक डालें। फरवरी में बुवाई की गई फसले जैसे भिन्डी, बरबटी, ग्वारफली इत्यादि में गुडाई कर सिंचाई करें।