डाक सेवक 218 पदों की भर्ती ऑनलाईन

जशपुरनगर रायगढ़ संभाग हेतु ग्रामीण डाक सेवक के अतर्गत

(प्रदेश):- डाक सेवक 218 पदों की भर्ती ऑनलाईन जशपुरनगर रायगढ़ संभाग हेतु ग्रामीण डाक सेवक के 218 पदों के लिए 7 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रितजशपुरनगर 18 मार्च 2021छत्तीसगढ़ परिमण्डल के अतर्गत ग्रामीण डाक सेवा आरपी संभाग में पदो के भर्ती हेतु 7 अपै्रल 2021 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसके तहत् रायगढ़ संभाग में 218 पदों में शाखा डाकपाल के 64 पद एवं सहायक शाखा डाकपाल के 154 पद पर भर्ती की जानी है। इस संबंध में अधिक जानकारी वेबसाईट इंडियापोस्टडॉटजीओव्हीडॉटइन या एपपोस्टडॉटइन,जीडीएसऑनलाईन,होमडॉटएएसपीएक्स पर देखी जा सकती है

यह भी पढे = अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पदों की भर्ती

{वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से ऑनलाइन कार्यवाही}

(प्रदेश):- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति पी आर रामचंद्र

मेनन ने आज प्रातः 11:00 बजे राज्य प्रथम वर्चुअल कोर्ट तथा नवीन न्यायालय भवन रायपुर

के चौथे एवं पांचवी मंजिल पर निर्मित किए गए 18 कोर्ट रूम का ऑनलाइन शुभारंभ किया। इस

कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर के पोर्ट फोलियो न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्र ने की। कार्यक्रम

के विशिष्ट अतिथि के रूप में कंप्यूटराइजेशन कमेटी के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव मौजूद थे। 

मुख्य न्यायाधीश मेनन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के

न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा एवं माननीय न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनिंद्र

मोहन श्रीवास्तव की गरिमामय उपस्थिति ऑनलाइन फीता काटकर शिला पट्टिका का अनावरण कर नए कोर्ट रूम का लोकार्पण किया।

 18 नए कोर्ट कक्षो की सौगात मिलने पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के सचिव न्यायाधीश उमेश उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर डॉ एस भारतीदासन ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, न्यायाधीशगण , अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आशीष सोनी एवं सचिव कमलेश पांडे ,बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य, न्यायालतीन अधिकारी कर्मचारी, अधिवक्ता गण, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular