यातायात पुलिस महासमुंद -आज दिनांक 19-1-2020को पुलिस कंट्रोल रूम महासमुंद मे बस स्टैंड महासमुंद की व्यवस्था दुरुस्त करने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेंद्र शुक्ल महासमुंद के आदेशानुसार नगर पालिका अध्यक्ष महासमुंद श्री प्रकाश चंद्राकर की अध्यक्षता मे बस संचालकों व बस एसोसिएशन अध्यक्ष श्री राकेश चंद्राकर के मध्य मीटिंग आयोजित की गई।मीटिंग मे बस स्टैंड मे खडी कंडम बसों को हटाने, यात्री प्रतिक्षालय दुरूस्त करने,पर्याप्त लाईट एवं सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगवाने, आटो रिक्शा को व्यवस्थित खड़े करने व फल ठेला को व्यवस्थित करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और समस्याओं व सुझाव पर चर्चा कर शीघ्र व्यवस्था मे सुधार लाने सभी ने सामूहिक प्रयास का आश्वासन दिया।मीटिंग मे मुख्य रूप से एस.डी.ओ.पी.महोदय यातायात श्री पृथ्वी दुबे, यातायात प्रभारी दीपा केवट, नगरपालिका सभापति संदीप घोष,महामंत्री श्री संतोष वर्मा,श्री लालू यादव, श्री रिकेश यादव, बस एसोसिएशन महासमुंद से श्री हरवंश मक्कड़,श्री अविनाश चंद्राकर, श्री बसंत राठौर, श्री प्रदीप चंद्राकर, श्री कुलदीप सिंह, श्री अरविंद सिंह चंदेल व अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए।