निःशुल्क होगा राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण

एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी

{छत्तीसगढ़}:- निःशुल्क होगा राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान में 1 मार्च, 2021 से अब इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक तथा कल आयोजित कान्फ्रेन्स में राज्य की अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य रेणु जी पिल्ले,संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बंसोड,राज्य टीकाकरण अधिकारी डाॅ अमर सिंह शामिल हुए।

यह भी पढे = स्वास्थ्य केंद्रों का डिजिटल शुभारंभ

यह बताया गया कि सभी टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) के पास निम्नलिखित अलग-अलग स्वास्थ्य

सुविधाएं होंगी एसएचसी पीएचसी सीएचसी जैसी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं, आयुष्मान भारत

स्वास्थ्य और वेलनेस केंद्र सब-डिविजन अस्पताल, जिला अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज अस्पताल

केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा (सीजीएचएस) आयुष्मान , प्रधानमंत्री जन आरोग्य

योजना (एबी-पीएम जेएवाई) तथा इसी तरह की राज्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के अंतर्गत पेनल

में शामिल सभी निजी अस्पताल शामिल किए जाएंगे। राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से यह

सुनिश्चित करने को कहा गया निजी स्वास्थ्य सुविधाओं को कोविड टीकाकरण केंद्र के रूप में

काम करने के लिए किसी एईएफआई मामले के प्रबंधन के लिए पर्याप्त सुविधा होनी चाहिए। इच्छुक व्यक्तियों को अपने साथ निम्नलिखित फोटो, आईडी दस्तावेज लाने होंगे आधार

कार्ड,निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी),ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के मामले में पंजीकरण के

समय निर्दिष्ट फोटो आईडी कार्ड (यदि आधार या ईपीआईसी नहीं है) 45 वर्ष से 59 वर्ष के आयु

समूह के नागरिकों के लिए बीमारी का प्रमाण पत्र (पंजीकृत डॉक्टर से हस्ताक्षरित) हेल्थ केयर वर्कर

और वर्कर एफएल डब्लयू के लिए रोजगार प्रमाण-पत्र अधिकारिक पहचान पत्र (दोनों में से एक

फोटो और जन्म तिथि के साथ) राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पंजीकरण की  सरल प्रक्रिया

बताई गई। पंजीकरण तीन प्रकार से होगा। 1एडवांस सेल्फ रजिस्ट्रेशन लाभार्थी अग्रिम रूप से को-विन 2.0 पोर्टल डाउनलॉड करके तथा आरोग्य सेतू आदि जैसे आईटी एप्लीकेशनों के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। सरकारी अस्पतालों में यह निःशुल्क होगा और निजी अस्पतालों में पूर्व निर्धारित शुल्क देना होगा।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular