(तुमगांव):- नगर पंचायत तुमगांव वार्ड में हाथी घुसा महासमुंद-मंगलवार की अलसुबह 4-5 बजे के आसपास नगर पंचायत तुमगांव के दो वार्डो में सिरपुर क्षेत्र में मौजूद हाथीयो के दल में से दो हाथी ने वार्ड का भ्रमणं करीब एक घंटा तक किया । इस दरमियान कुछ बाडीयो में घुसकर कर केला के पेड़ो को नुक्सान पहुचाया है वही गली में घूम रहे एक कुत्ता को कुचल दिया । अलसुबह होने के कारण गलियों में लोगों की आवाजाही नही होने से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही हुई। हाथी गश्ती दल को जानकारी होने पर पहुची।
यह भी पढे = महासमुंद-सिरपुर क्षेत्र का एक दंतैल आज
तुमगांव नगर में दो हाथी वार्ड नम्बर 6-7 में मंगलवार की सुबह करीब 4.30 बजे के आसपास घूम
रहे थे ।उक्त हाथी किधर से आए इसकी जानकारी नही मिल पाई पर वे दोनों हाथी वार्डो में एक घंटा
तक इधर से उधर घुम रहे थे ,और कुछ घरो में लगे केला के पेड़ो को नुक्सान पहुचाया है, वही गली
में घूम रहे एक आवारा कुत्ता को कुचल दिया है।
बड़ी सुबह होने के कारण लोग अपने-अपने घरो में थे जिसके कारण गली सुनसान था, कही कोई
अप्रिय घटना नही हुई अगर
हाथी दिन निकले पर वार्ड में विचरण करते तो कुछ भी हो सकता था।
करीब एक घंटा के बाद सूर्योदय होने पर भाठापारा वार्ड होते हुए जंगल की ओर निकल गए।
{विशेष पिछड़ी जनजाति श्रीमुनी को मिला अंत्योदय राशन कार्ड}
जशपुर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवारों प्राथमिकता से राशन कार्ड बनाया जा रहा साथ ही उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं लाभांवित किया जा रहा । जिले के बगीचा विकास खण्ड ग्राम देवड़ॉड विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार महिला श्रीमुनी पति राजेश्वर हसदा अंत्योदय राशन कार्ड बनाकर उन्हें प्रदान किया गया। श्रीमुनी के परिवार में 03 सदस्य हैं।