सबसे ऊंची चोटी पर प्रदेश की बेटी अमिता

कलेक्टर ने अमीता को शुभकामना देते हुए प्रदान की चेक : अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलीमंजारो के पर्वतारोहण के लिए चांपा की अमीता का चयन

(जांजगीर-चांपा):-सबसे ऊंची चोटी पर प्रदेश की बेटी अमिता कलेक्टर यशंवत कुमार ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलीमंजारो के पर्वतारोहण के लिए चयनित चांपा निवासी कुमारी अमिता श्रीवास को  शुभकामनाए देते हुए सहायता राशि का चेक प्रदान किया। कलेक्टर ने  अमिता से चर्चा करतें हुए उनके साहसिक कार्य की तारीफ की और निरंतर मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान अटल बिहारी बाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा के चीफ इंजीनियर एच एन कोसरिया उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पर्वतारोही प्रशिक्षण के लिए सीएसआर मद से अटल बिहारी बाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कम्पनी द्वारा कुल 2 लाख 70 हजार 795 रूपये प्रदान किया गया है।

यह भी पढे = राष्‍ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद की 19वीं बैठक

{खेल अकादमी में प्रवेश पाने एथलेटिक्स, हाकी एवं आर्चरी में 445 खिलाड़ियों ने दिया परीक्षण}

http://{खेल अकादमी में प्रवेश पाने एथलेटिक्स, हाकी एवं आर्चरी में 445 खिलाड़ियों ने दिया परीक्षण}

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बिलासपुर एवं रायपुर में खेल अकादमी में चयन प्रवेश परीक्षण

यह भी पढे =स्मार्ट जल आपूर्ति निगरानी प्रणाली

के लिए तीन दिवसीय जिला स्तरीय चयन परीक्षण सी.एस.ई.बी.खेल मैदान परिसर में आयोजित

यह भी पढे=अंतर्राष्ट्रीय कोरोना वायरस लघु फिल्‍मोत्‍सव

किया गया। तीन दिवसीय खेल अकादमी में चयन प्रवेश परीक्षण हेतु जिला स्तरीय चयन परीक्षण में

एथलेटिक्स मे 230, हाकी में 156 एवं आरचरी में 59 सहित कुल 445 खिलाडियो को

एवं 26 आफिसीयल्स ने हिस्सा लिया। जिला स्तरीय चयन परीक्षण के पश्चात आगामी तिथि में

जिले के चयनित खिलाडियों का राज्य स्तर पर चयन प्रक्रिया की जायेगी।


20 फरवरी को आर्चरी खेल विधा का चयन परीक्षण आयोजित किया गया। आर्चरी विधा के चयन है

परीक्षण में जिले के 09 से 17 वर्ष आयुवर्ग के खिलाड़ी बालक-बालिका कुल 59 बच्चों ने सम्मिलित होकर मोटर एब्लिटी टेस्ट जिसमें उंचाई, वजन, वर्टिकल जंप, शटल रन, 30 मीटर फ्लाइंट स्र्टाट, बाॅल थ्रो एवं 800 मीटर रन का परीक्षण, प्रदर्शन किया।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular