(दिल्ली):-पेट्रोल डीजल शतक पार देश भर में विरोध भारत में 100 रुपए प्रति लीटर के पार हुई पेट्रोल की कीमत, जानिए किन पांच देशों में सबसे सस्ता पेट्रोल देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम ग्राहकों की कमर तोड़ रहे हैं। लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही भारत में पेट्रोल अपने दहाई के आंकड़े को पार करते हुए शतक लगा सकता वहीं आज देश पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच गई है।
यह भी पढे = प्रदेश के सभी स्कूल कालेज 15 फरवरी से
(भारत के पड़ोसी देशो में पेट्रोल की कीमत)
वहीं भारत के पड़ोसी देशों में नेपाल,भूटान में 49.56 रुपए प्रति लीटर, पाकिस्तान में 51.14 रुपए
प्रति लीटर, श्रीलंका में 60.26 रुपए प्रति लीटर, नेपाल में 68.98 रुपए प्रति लीटर, बांग्लादेश में
76.41 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर पेट्रोल मिल रहा भारत की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल
की कीमत 89.54 रुपए प्रति लीटर आज केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी कहा कि पेट्रोल और
डीज़ल के दाम वैश्विक बाज़ार तय करता है, हमने महंगाई कम करने के लिए समय-समय पर दाम
घटाया है। भारत सरकार इनके दाम घटाने के लिए कृतसंकल्पित रहती है। ब्रांडेड पेट्रोल 104 रुपये
तो डीजल 96.90 रुपये लीटर श्रीगंगानगर में ब्रांडेड पेट्रोल 104 रुपये तो डीजल 96.90 पैसे लीट
र है। वहीं भोपाल में यही पेट्रोल 101.51 रुपये लीटर है। देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल… साल 2021 में पेट्रोल अब तक 6.46 रुपये महंगा हो चुका जनवरी और फरवरी में महज 24 दिन ही पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़े।
यह भी पढे = देश में एवियन फ्लू की स्थिति
उपरोक्त जानकारी के अनुसार नेपाल में पेट्रोल डीजल सस्ता है महाराजगंज के रास्ते खेतों के
माध्यम से भारत में तस्करी की जा रही हेै।







