(जशपुरनगर)कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण मेंकलेक्टर महादेव कावरे की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कोविड-19 टीकाकरण की संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति बैठक आयोजित उन्होने जिले के सभी विकासखंडो में टीकाकरण के मिले लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत के.एस. मण्डावी, अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर, एडिशनल एसपी सुश्री उन्नैजा खातून अंसारी, जिला शिक्षा अधिकारी एन. कूजूर, सीएमएचओ पी. सुथार, सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग
अन्य अधिकारी-कर्मचारी थे।बैठक में कलेक्टर द्वारा प्रथम चरण के टीकाकरण की
यह भी पढे =कलेक्टर ने कहा आयातित पटाखे प्रतिबंधित
अद्यतन स्थिति की विकासखंडवार समीक्षा की सीएमएचओ जशपुर ने जानकारी देते हुए
बताया जिले में कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण में पंजीकृत फ्रंटलाईन हेल्थ केयर वर्कर्स
में से 76 प्रतिशत कुल 9917 हितग्राहियों को टीका लगाया जा चुका साथ ही सेकंड डोज के 4
प्रतिशत कुल 480 लोगों को अब तक टीका लगाया गया उन्होंने प्रथमचरण टीकाकरण की
विकाख्ं डवार जानकारी देते हुए बताया जिले के बगीचा विकासखंड में अब तक 1486, दुलदुला
में 799, फरसाबहार में 1246, जशपुर में 575, कांसाबेल में 946, कुनकुरी में 1589, लोदाम में
741, मनोरा में 830 एवं पत्थलगांव में 1705 हितग्राहियों को टीका लगाया गया है।
बचे हितग्राहियो को मेसेज अथवा कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने
कहा कि टीकाकरण के लिए शेष हितग्राहियों में कोमार्विड, गर्भवती या शिशुवती माताओं की पृथक
सूची संधारित करे जिससं उन्हें अगले चरण में टीका लगाया जा सके। कलेक्टर ने फर्स्ट डोज के
टीका लगने वाले हितग्राहियों को 28 दिन बाद सेकंड डोज के टीकाकरण के लिए सूचित कर उन्हें
समय पर टीका लगाना सुनिश्चित करने की हिदायत इस हेतु ऐसे हितग्राहियों की सूची संधारित करने एवं उन्हें सूचित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कलेक्टर द्वारा लाईन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की टीकाकरण की स्थिति की भी समीक्षा की।