फायनेंस कंपनियों के विरूद्ध कार्यवाही

रायगढ़ जिले में फायनेंस कंपनियों के विरूद्ध कार्यवाही की तैयारी

(प्रदेश):- फायनेंस कंपनियों के विरूद्ध कार्यवाही रायगढ़ जिले में बड़ी संख्या में वाहनों पर कर राशि बकाया है,इनमें से कुछ संख्या में ऐसे वाहन भी है,जिन्हें फायनेंस कंपनियों द्वारा समय किश्त जमा नहीं हो पाने के कारण पंजीयन में हाइपोथिकेशन के आधार पर वाहन जप्त कर अपने आधिपत्य में लेकर निर्धारित यार्डो खड़ा कर दिया जाता है। ऐसे वाहन यार्ड में लंबे समय से बिना टैक्स पटाये खड़ी रहने के कारण शासन राजस्व की हानि होती है। इस परिपेक्ष्य में कार्यालय,जिला परिवहन अधिकारी,रायगढ़ द्वारा रायगढ़ सागर यार्ड का परिवहन उडऩ दस्ता,रायगढ़ 20 जनवरी 2021को निरीक्षण

कराया गया। पार्किंग यार्ड में विभिन्न फायनेंस कंपनी द्वारा जप्त किये रायगढ़ जिले के 17 वाहनों

यह भी पढे =जिले में एनएचएम कर्मचारी लौटे

को खड़ा किया जाना पाया गया। उक्त 17 वाहनों के बकाया मोटरयान कर अदा करने हेतु संबंधित

फायनेंस कंपनियों को सूचित किया गया ,परंतु फायनेंस कंपनी-इंडसइंड बैंक लिमिटेड,एचडीबी

फायनेंस एवं इक्विटॉस स्माल बैंक एण्ड फायनेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा 13 वाहनों का कर आज

दिनांक तक अदा नहीं किया गया है,जिसके कारण उक्त फायनेंस कंपनियों को अंतिम नोटिस जारी कर बकाया कर अदा करने हेतु निर्देशित किया गया है।

बकाया कर अदा न करने की स्थिति में इनके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

(सुकमा प्लेसमेंट कैम्प के आयोजन के लिए नियोजकों से मंगाए गए जानकारी)

उप संचालक प्रवर्तन कक्ष जगदलपुर से जानकारी अनुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर द्वारा रिक्त पदों हेतु प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया जाना है।

यह भी पढे = जिले में एनएचएम कर्मचारी लौटे

ऐसे इच्छुक नियोजक जो अपने फर्म,कार्यालय के रिक्त पदों की पूर्ति,प्लेसमेन्ट कैम्प माध्यम

करना चाहते हैं। वे कृपया रिक्तियों की जानकारी कार्यालय प्रवर्तन कक्ष जिला रोजगार एवं

स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आड़ावाल जगदलपुर को पत्र के माध्यम से या कार्यालय के ईमेल हैं।

मदवितबमउमदजबमससरकच/हउंपसण्बवउ के माध्यम से जानकारी प्रेषित कर सकते हैं।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular