नशे की धुत में 90 प्रतिशत दुर्घटनाएं होती है

18 जनवरी को पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र शुक्ला द्वारा सरायपाली थाना परिसर में जन चौपाल लगाया गया जिसमे पुलिस अधीक्षक ने नगर के समस्त व्यापारी बन्धुओ से मिलकर नगर के सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए सर्वप्रथम सभी व्यापारी बन्धुओ को नव वर्ष की बधाई दी, एवम बताया कि सरायपाली का नव वर्ष का प्रथम सूर्य एक एक्सीडेंट से शुरू हुआ और एक व्यक्ति की मौत हुई, चुकी जिले में रोज कही न कही एक्ससीडेंट से मौत होती है।

जिले में सुरक्षा व्यवस्था का प्रमुख होने की वजह से सबसे ज्यादा दुख मुझे होता है, अतः आप व्यापारी एवं हम पुलिस मिलकर लोगो को यह जागरूक करे कि लोग कम से कम नशा पान कर एवम बिना हेलमेट की कोई बाइक न चलाये, क्योकि साल भर के उपलब्ध डाटा के अनुसार 90% प्रतिशत एक्सीडेंट पर मौत बिना हेलमेट या नशा पान कर वाहन चलाने से हो रही है, पुलिस अधीक्षक ने एस डी ओ पी एवम टी आई सराईपाली को सख्त हिदायत दी कि आज से रोज दो दो घण्टे सभी थाना क्षेत्र में बाइक चालको की चेकिंग की जावे एवम जो भी चालक हेलमेट न पहना हो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जावे एवम अल्कोहल एनलाइजर से सबका चेकिंग हो तथा चालान बनाकर सबको कोर्ट में पेश किया जावे, जो नशापान नही किया हो और जो हेलमेट पहना हो उस पर सखती कम हो.

पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि मैं स्वयं बाइक में चलता हूं तो हेलमेट लगाकर चलता हूं, अतः दुसरो की शिक्षा देने के बदले हम स्वयं अपने व्यवहार में ये बदलाव लाये, जैसे हम रोज सोकर उठते है तो सबसे पहले ब्रश करते है, टॉयलेट जाते है वैसे ही हम बाइक की चाबी बाद में आन करे पहले हेलमेट पहने, चुकी हम स्वयं हेलमेट पहनेंगे तो हमारे बच्चे भी हमारा देखा देखी हेलमेट पहनेंगे। आगे उन्होंने कहा कि नगर के अंदर या बाहर रोड में खड़े होकर जो भी नशापान कर रहा है उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो, एवम नगर में अवेध नशापान का सामान बेचने वालो के ऊपर भी सख्त से सख्त कार्यवाही करने की बात कही, अलग अलग समय पर चिन्हित जगहों पर पेट्रोलिंग हो, खासकर शाम के समय खेल ग्राउंड, पुरानी मंडी, ओवरब्रिज, फोरलेन रोड एवम शराब भट्टी के आसपास चखना सेंटरों में कार्यवाही हो, नगर के अंदर जो बाइकर्स गैंग स्टंट करते है, बिना साइलेंसर वाहन चलाते है उनको पब्लिक प्लेस में ही पकड़कर पचास उठक बैठक लगवाकर दो घण्टे थाने में बैठाने की बात कही एवम उनके अभिवावकों को थाना बुलवाने की बात कही। सराईपाली जिले का बड़ा शहर है एवम यहां की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रहनी चाहिए, खासकर जो भीड़भाड़ वाले इलाके है, पैदल चलने वालों की जहां भीड़ रहती है वहा एवम सभी व्यापारियों को अपने सी सी टी वी कैमरे की एक कैमरा रोड तरफ भी रहना चाहिए ताकि कोई चोरी कर भाग न सके।

पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ल ने कहा कि अगले पांच साल का सुरक्षा विजन हमे अभी से तैयार करना पड़ेगा, इसके लिए पूरा शहर सी सी टी वी कैमरा से लैस हो, ताकि अपराधी अपराध कर भाग न सके, पुलिस अधीक्षक ने ये भी कहा कि कोई भी यदि पुलिस व्यवस्था से खुश नही है या पुलिस की शिकायत करना हो तो वे बेझिझक मुझे फोन कर शिकायत करे ताकि हम उसको सुधार कर सके, सभी गर्ल्स स्कूलों में थाना द्वारा शिकायत पेटी रखने की बात भी कही, चेम्बर अध्यक्ष सेवाशंकर अग्रवाल ने एस पी से निवेदन किया कि पूर्व में हमर पुलिस हमर संग द्वारा विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम करवाये जाते थे वे कुछ समय से बन्द हो गए उसे पुनः शुरू करने की मांग की जिस पर एस पी ने टी आई सराईपाली को पुनः सभी स्कूलों में ये कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देश दिया।

उक्त बैठक में सरायपाली की थाना प्रभारी श्रीमती मल्लिका तिवारी बनर्जी, बसना टी आई वीणा यादव, एस ड़ी ओ पी पुलिस श्री राजीव शर्मा भी उपस्थित थे, बैठक में चेम्बर आफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुकेश अग्रवाल, चेम्बर अध्यक्ष नगर इकाई सराईपाली सेवाशंकर अग्रवाल, सुशील जैन, अवधेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, रिंकू आहूजा, जनाब खान, भोज अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, महासमुन्द जिला राइस मिल असो के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, राइस मिलर्स कमल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, विश्वजीत गुप्ता, विनोद जैन, सनोज अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, मोहन जैन, राजेश मित्तल, दिनेश अग्रवाल, इमरान मेनन, अमन अग्रवाल एवम अन्य व्यापारी बन्धु उपस्थित थे।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular