युवाओं के लिए जिला प्रशासन की नई पहल

जिला प्रशासन की नई पहल मावा नारायणपुर-युवा नारायणपुर कार्यक्रम के तहत ग्रामीण युवाओं को क्रिकेट कीट वितरित

युवाओं के लिए जिला प्रशासन की नई पहल मावा नारायणपुर-युवा नारायणपुर कार्यक्रम के तहत ग्रामीण युवाओं को क्रिकेट कीट वितरित कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की विषेष पहल पर जिले के अंदरूनी गांवों के युवाओं को जिले की विकास गतिविधियों से अवगत कराने के उद्देष्य से जिला प्रषासन द्वारा मावा नारायणपुर युवा नारायणपुर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है।

यह भी पढे= जायकोव-डी ने किया पहले चरण चिकित्सकीय परीक्षण पूरा

जिसके तहत् जिले के 10-10 गांवों के युवाओं को अलग-अलग समूह में नारायणपुर जिले में किये

गये विषेष कार्यों, उपलब्धियों एवं गतिविधियों की जानकारी देकर उनकोे शासन के साथ जोड़ा जा

रहा है तथा अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2021 का प्रचार-प्रसार ग्रामीण ईलाकों में करने के उद्देष्य

यह भी पढे = मुख्यमंत्री ने जिला बीजापुर को 96 करोड़ की दी सौगात

से इस कार्यक्रम की शुरूआत जिला प्रषासन द्वारा की गयी इस कार्यक्रम के तहत् ग्रामीण युवाओं

यह भी पढे =जिला कम्प्यूटर,ऑपरेटर,मैनेजर की भर्ती

को जिले के महत्वपूर्ण कार्यालयों कलेक्टोरेट, पुलिस अधीक्षक, जिला अस्पताल, गरांजी एजुकेषन

यह भी पढे =छत्तीसगढ़ प्रदेश महासमुंद जिला कोरोना पर ताजा अपडेट

हब, शांत सरोवर, पहाड़ी मंदिर आदि का भ्रमण कराने सहित प्रेरणादायी फिल्म भी दिखाया जायेगा।

यह भी पढे =जिला अस्पताल में विभिन्न नई सुविधाऐ

इस दौरान युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने हेतु खेल सामग्री का वितरण किया जायेगा, आने वाले दिनों में एक वहृद प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रषासन द्वारा किया जायेगा। जिनमें ये युवक-युवतियां शामिल होगी और अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन करेंगी। इस कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए आज कलेक्टोरेट परिसर से पुलिस महानिरीक्षक सुंदररा पी, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा  जिले के गांव बोरपाल, कोहकामेटा, तेरदूल और कानागांव के युवाओं को क्रिकेट किट प्रदान किया इस अवसर पर वनमंडलधिकारी खुंटे, एसडीएम दिनेष कुमार नाग, रक्षित निरीक्षक दीपक साव के अलावा प्रतिनिधि उपस्थित थे।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular