(तुमगांव+महासमुंद):- न्यायालय पेश घटना के 6 आरोपी कल तुमगांव पुलिस ने ओवर ब्रिज के पास एक मकान में दबिश देकर 2 युवक और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया जिस घर में दबिश दी गई, वहां 10 कार्टून आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने बड़े स्तर पर रैकेट चलाया जा रहा था गिरफ्तार महिलाओं में से 3 महिला तुमगांव की ही रहने वाली है। जबकि एक महिला अहिवारा निवासी है। पकड़े गए दोनों युवक रामप्रकाश पांडे और सूर्यप्रकाश शर्मा यूपी के फैजाबाद के रहने वाले हैं। लेकिन अभी वर्तमान में पिथौरा में रह रहे हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि तुमगांव के एक मकान में बड़े स्तर पर देह व्यापार चलाया जा रहा है।
सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 4 महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढे =महासमुंद नयापारा रहवासियों को सुरक्षित प्रसव की सौगात
पूरी कार्रवाई तुमगांव पुलिस ने की है। बावजूद इसके रैकेट तेजी से फल फूल रहा है।
करीब डेढ़ महीने पहले भी तुमगांव पुलिस ने सेक्स रैकेट का
भंडाफोड़ किया था पुलिस ने एनएच 53 ओवर ब्रिज के पास होटल गिरफ्तार
आरोपियों में लोकसभा सांसद का प्रतिनिधि भी शामिल था बीते हुए है।
2वर्ष पहले नाबालिक लड़की की उठाईगिरी भी हुई है। ग्रामीणों के दबाव बनाने पर भले ही बाद में उस बच्ची को छोड़ दिया गया है। ऐसे गंदे कृत्य के लगातार चलने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।घटना के 6 आरोपीयों को कल न्यायालय पेश कर पीटा एक्ट की धारा 3,4,5,7 लगाकर अग्रिम विवेचना तक जेल भेजा गया।आए दिन यहां के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। ग्रामीणों की काफी समय से शिकायत रही यहां हो रहा है। कार्य को पूर्णता बंद किया जाए शासन प्रशासन आज भी इस ओर आंख मुंदे बैठा है।