नशीली दवाई परिवहन में आरोपी गिरफ्तार

अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया मेघा टेम्भूरकर ने अन्य राज्यों से परिवहन करते अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली दवाई व अन्य नशीली पदार्थ पर कार्यवाही करने हेतु जिलें के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित

(जिला मुख्यालय):- नशीली दवाई परिवहन में आरोपी गिरफ्तार बागबाहरा लितेश सिंह के निर्देशन पर आज दिनांक 07/02/2021 के 16/30 बजे जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक मेरून कलर की हुंडई कंपनी का वेरना कार क्र. JH 10 AG 2560 आया जिन्हे घेराबंदी कर रोका गया जिसमें दो पुरूष एक महिला बैठे थे चालक को नाम पता पूछने पर अपना नाम रविन्द्र घी पिता गोकुल घी उम्र 39 साल साकिन चारबाहल

यह भी पढे = 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग रखें ध्यान

थाना कोक्सरा जिला कालाहांण्डी उडिसा का रहने वाला बताया एंव बगल में बैठे व्यक्ति का नाम पता

पूछने पर अपना नाम कौशल अली पिता अनवर हुसैन उम्र 24 साल साकिन वार्ड नं0 04 जोबापुर

कोठी थाना जामुबाजर जिला सिवानी बिहार का रहने वाला बताया एवं पीछे सीट में बैठी महिला का

नाम पता पूछने पर अपना नाम मघुस्मिता नायक पति रविन्द्र घी उम्र 35 साल साकिन चारबाहल

थाना कोक्सरा जिला कालाहांण्डी उडिसा की रहने वाली बतायी जिनके कब्जे से 01. 20 किलो ग्राम

अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,00,000 रूपये 02. दो नग मोबाईल पुरानी इस्तेमाली

कीमती 10000 रूपये 03. एक नग हाथ घडी कीमती 1000 रूपये 04. एक नग ए0टी0एम0

कार्ड 05. नगदी रकम 2000 रूपये 06. एक हुंडई कंपनी की वेरना कार क्रमांक JH 10 AG

2560 कीमती 4,00,000 रूपये कुल जुमला 613,000 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक

समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपियों को विधिवत समय सदर

दिनांक 07/02/2021 के क्रमश: 23/10, 23/15, 23/20 बजे गिरफ्तार किया गया

मामला अजमानतीय होने से आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।

आरोपियों के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 31/21 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस.

एक्ट के तहत कार्यवाही कर विवेचना कर रही है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक बिसाली राम ध्रुव , विशेष योगदान रहा।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular