कलेक्टर रायपुर ने जिले के सभी विभागों के प्रमुखों को पत्र लिखकर अनुकंपा नियुक्ति के लंबित अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों को शीध्र नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने अपने पत्र में कहा है
यह भी पढे = आईएएस अधिकारियों को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार
कि जिले में चतुर्थ श्रेणी के अनुकंपा नियुक्ति हेतु कोई सीमा बंधन निर्धारित नहीं है, किंतु तृतीय
श्रेणी के पदों पर स्वीकृत पद के 10 प्रतिशत् पदों पर ही अनुकंपा नियुक्ति किए जाने के प्रावधान
उपबंधित होने के कारण जिले में विभिन्न विभागों से तृतीय श्रेणी के पद रिक्त नहीं होने के आधार
पर प्रकरण निराकरणार्थ प्रेषित किए गए है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से अद्यतन
स्थिति से की जानकारी तत्काल देने को कहा है, जिससे समय-सीमा की बैठक में इसकी समीक्षा की जा सकें।
{मछली पालन समूह की महिलाओं के आय का जरिया बना}
मछली पालन ढोलिया गांव की स्वसहायता समूह की महिलाओं के आय का जरिया बन गया है।बेमेतरा जिले की ग्राम ढोलिया की मां दुर्गा महिला स्वसहायता समूह की 10 महिलाओं ने एक्सटेंशन रिफार्म्स (आत्मा) योजना से जुड़कर मछली उत्पादन कर रही है। अभी हाल में ही समूह द्वारा दो क्विंटल मछली का उत्पादन किया गया, जिसे बेचकर महिलाओं ने 20 हजार रूपए कालाभ प्राप्त किया है। मॉ दुर्गा महिला स्वसहायता समूह की मधुबाई ने बताया कि परिवार की भरण पोषण के लिए खेती किसानी के काम में अपने पति का सहयोग करती है। परंतु इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नही हुई। ढोलिया गांव की 52 वर्षीय मधु बाई ने गांव की अन्य महिलाओं के साथ मिलकर समूह बनाया और कृषि विभाग के आत्मा योजना के तहत खाद्य सुरक्षा समूह (एफएसजी) से जुड़ी और ग्राम ढोलिया के तालाब में मछली पालन करने लगी है।
यह भी पढे = छिन्द की पत्तियों से बनी राखी महिलाओं को रोजगार भद्र तिथि मुहूर्त समय